{"_id":"69750dab1cbc4e93d00fe2a9","slug":"sungarhi-police-brought-the-two-missing-boys-and-girls-from-goa-to-pilibhit-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-152468-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: लापता दोनों छात्र व छात्रा को गोवा से पीलीभीत लाई सुनगढ़ी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: लापता दोनों छात्र व छात्रा को गोवा से पीलीभीत लाई सुनगढ़ी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। 29 दिसंबर से शहर से लापता चल रहे दो छात्र और एक छात्रा को सुनगढ़ी पुलिस गोवा से शनिवार देर शाम पीलीभीत ले आई। तीनों फिलहाल पुलिस की निगरानी में हैं। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराए जाने के बाद उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे, इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों में रहने वाले हाईस्कूल के दो छात्र और कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा 29 दिसंबर को अचानक घर से लापता हो गए थे। लापता होने के दौरान एक छात्र अपने घर से बाइक लेकर निकला था, जबकि दूसरा छात्र करीब पौने दो लाख रुपये और अपनी मां का मोबाइल फोन साथ ले गया था। वहीं छात्रा अपने पिता के मोबाइल से सिम निकालकर साथ ले गई थी। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने सुनगढ़ी पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि तीनों एक साथ घर से निकले थे। जनवरी के पहले सप्ताह में एक छात्र की बाइक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे लावारिस हालत में बरामद हुई।
सूचना पर सुनगढ़ी पुलिस की टीम ग्वालियर पहुंची और वहां भी खोजबीन की, हालांकि तीनों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस बाइक को अपने साथ पीलीभीत ले आई थी। जांच आगे बढ़ने पर सोमवार को तीनों के गोवा पहुंचने की जानकारी सामने आई।
गोवा के कलंगुट क्षेत्र में एक होटल में कमरा लेने के दौरान आईडी जांच में तीनों के नाबालिग होने का खुलासा हुआ। इसपर होटल प्रबंधन ने तुरंत कलंगुट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गोवा पुलिस ने पूछताछ की, तो तीनों ने खुद को पीलीभीत का निवासी बताया। इसके बाद गोवा पुलिस ने पीलीभीत पुलिस से संपर्क किया।
सुनगढ़ी पुलिस द्वारा तीनों के लापता होने की पुष्टि के बाद एक पुलिस टीम गोवा भेजी गई, जिसने तीनों को अपनी सुपुर्दगी में लिया। शनिवार को दोनों छात्र और छात्रा को सकुशल पीलीभीत लाया गया। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसके बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। कोर्ट के आदेश के अनुसार ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों में रहने वाले हाईस्कूल के दो छात्र और कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा 29 दिसंबर को अचानक घर से लापता हो गए थे। लापता होने के दौरान एक छात्र अपने घर से बाइक लेकर निकला था, जबकि दूसरा छात्र करीब पौने दो लाख रुपये और अपनी मां का मोबाइल फोन साथ ले गया था। वहीं छात्रा अपने पिता के मोबाइल से सिम निकालकर साथ ले गई थी। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने सुनगढ़ी पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि तीनों एक साथ घर से निकले थे। जनवरी के पहले सप्ताह में एक छात्र की बाइक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे लावारिस हालत में बरामद हुई।
सूचना पर सुनगढ़ी पुलिस की टीम ग्वालियर पहुंची और वहां भी खोजबीन की, हालांकि तीनों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस बाइक को अपने साथ पीलीभीत ले आई थी। जांच आगे बढ़ने पर सोमवार को तीनों के गोवा पहुंचने की जानकारी सामने आई।
गोवा के कलंगुट क्षेत्र में एक होटल में कमरा लेने के दौरान आईडी जांच में तीनों के नाबालिग होने का खुलासा हुआ। इसपर होटल प्रबंधन ने तुरंत कलंगुट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गोवा पुलिस ने पूछताछ की, तो तीनों ने खुद को पीलीभीत का निवासी बताया। इसके बाद गोवा पुलिस ने पीलीभीत पुलिस से संपर्क किया।
सुनगढ़ी पुलिस द्वारा तीनों के लापता होने की पुष्टि के बाद एक पुलिस टीम गोवा भेजी गई, जिसने तीनों को अपनी सुपुर्दगी में लिया। शनिवार को दोनों छात्र और छात्रा को सकुशल पीलीभीत लाया गया। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसके बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। कोर्ट के आदेश के अनुसार ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
