{"_id":"6975c580afbe0a50d70e17af","slug":"drunken-man-set-his-bike-on-fire-and-the-fuel-tank-exploded-injuring-four-members-of-family-in-pilibhit-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: नशे में धुत युवक ने बाइक में लगाई आग, टंकी फटने से परिवार के चार लोग झुलसे, दो की हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: नशे में धुत युवक ने बाइक में लगाई आग, टंकी फटने से परिवार के चार लोग झुलसे, दो की हालत नाजुक
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:06 PM IST
विज्ञापन
सार
पीलीभीत में शराब के नशे में धुत युवक ने ऐसी करतूत की, जिससे उसके परिवार के चार लोगों की जान पर बन आई। इनमें से दो की हालत नाजुक है। उन्हें बरेली रेफर किया गया है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में शनिवार देर रात शराब के नशे में धुत युवक ने घर में खड़ी अपनी ही बाइक में आग लगा दी, जिससे बड़ा हादसा हो गया। आग लगने से बाइक की टंकी फट गई। आग बुझाने के प्रयास में परिवार के चार सदस्य झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
Trending Videos
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला गैस चौराहा चश्मा वाली दुकान के पीछे निवासी पिंटू उर्फ लक्ष्मी नारायण राठौर शनिवार रात शराब पीकर घर पहुंचा। पुलिस के अनुसार घर पहुंचने पर उसने हंगामा करना शुरू कर दिया और घर में खड़ी बाइक में आग लगा दी। इससे बाइक तेजी से जलने लगी। आग बुझाने के लिए परिवार के डम्मर सिंह, उनकी पत्नी यशोदा, भतीजे राजन और राहुल मौके पर पहुंचे। इस दौरान बाइक की टंकी फट गई, जिससे चारों लोग आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो लोगों की हालत नाजुक, बरेली रेफर
परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए सभी घायलों को जिला अस्पताल पीलीभीत ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राहुल और राजन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। वहीं डम्मर सिंह और उनकी पत्नी यशोदा जिला अस्पताल पीलीभीत में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई।
घटना के बाद डम्मर के बड़े भाई उमेश राठौर की पत्नी मीरा देवी ने थाना सुनगढ़ी में प्रार्थना पत्र दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बाद में जिला अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला शराब के नशे में बाइक में आग लगाने का है। पारिवारिक विवाद या अन्य किसी आपराधिक कारण की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच कर रही है।
