{"_id":"6975a90c60adace8ef0d19f8","slug":"clerk-accused-of-taking-a-bribe-from-a-woman-has-been-suspended-in-bareilly-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: मुआवजे के बदले महिला से 1.48 लाख रुपये लेने का आरोपी लिपिक निलंबित, पीड़िता को वापस कराई रकम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: मुआवजे के बदले महिला से 1.48 लाख रुपये लेने का आरोपी लिपिक निलंबित, पीड़िता को वापस कराई रकम
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:54 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में पीड़ित महिला ने किसान दिवस में शिकायत की थी। आरोप लगाया कि विद्युत निगम के लिपिक ने उससे मुआवजे के बदले 1.48 लाख रुपये लिए। डीएम के आदेश पर मुख्य अभियंता ने जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए गए। इस पर आरोपी लिपिक को निलंबित कर दिया गया।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में विद्युत दुर्घटना में किसान की मौत के बाद उसकी पत्नी को मुआवजे के रूप में मिले 5.93 लाख रुपये में से 1.48 लाख रुपये लेने के आरोपी विद्युत वितरण खंड बहेड़ी में तैनात कार्यालय सहायक समीरउद्दीन को मुख्य अभियंता ने निलंबित कर दिया है। किसान दिवस में इस संबंध में शिकायत आने के बाद डीएम के आदेश पर तीन सदस्यों की जांच कमेटी गठित की गई थी। निलंबित लिपिक को आंवला वितरण खंड से संबद्ध किया गया है।
Trending Videos
फरीदपुर तहसील के गांव सिमरा बोरीपुर निवासी आकांक्षा ने पिछले दिनों किसान दिवस में डीएम अविनाश सिंह से शिकायत करते हुए बताया था कि उनके पति नवनीत कुमार की विद्युत दुर्घटना में मौत हो गई थी। मुआवजे के तौर पर उनके खाते में 5.93 लाख रुपये भेजे गए। एक अधिवक्ता के साथ सांठगांठ कर लिपिक समीरउद्दीन ने उनसे 1.48 लाख रुपये ले लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम के आदेश पर मुख्य अभियंता ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। 21 जनवरी को आकांक्षा को कार्यालय बुलाकर लिपिक से रुपये वापस कराए गए। इसके साथ ही जांच कमेटी भी गठित कर दी गई। विभागीय जांच में भी लिपिक पर आरोप सही साबित हुए। शनिवार को जांच कमेटी ने रिपोर्ट मुख्य अभियंता को दे दी। इसका अध्ययन करने के बाद रविवार को लिपिक समीरउद्दीन को उन्होंने निलंबित कर दिया।
इज्जतनगर के उपखंड अभियंता का तबादला
मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने इज्जतनगर के उपखंड अभियंता को सहायक अभियंता तृतीय 11 केवी, एलटी वर्टिकल में नई तैनाती दी है। उनके स्थान पर मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात नरेंद्र सिंह यादव को इज्जतनगर बिजली उपकेंद्र का प्रभार दिया गया है।
