SIR: यूपी के इस जिले में नोटिस वाले मतदाताओं को राहत, इस तरह भी दे सकते हैं जवाब; 27 जनवरी से होगा सत्यापन
बरेली जिले में नो मैपिंग वाले 2.20 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। इनका सत्यापन 27 जनवरी से किया जाएगा। इन मतदाताओं को उपस्थिति से राहत मिली है। ये मतदाता अपने किसी अधिकृत व्यक्ति के जरिए भी नोटिस का जवाब दे सकते हैं।
विस्तार
बरेली जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में मिले नो मैपिंग वाले 2.20 लाख मतदाताओं को नोटिस का जवाब देने के लिए उपस्थिति से राहत मिली है। संबंधित मतदाता अपनी तरफ से किसी अधिकृत व्यक्ति को जवाब देने के लिए भेज सकते हैं। 25 और 26 जनवरी को अवकाश है। 27 जनवरी से यह व्यवस्था जिले में शुरू करने का दावा किया गया है।
जिले में एसआईआर अभियान के तहत 34 लाख पांच हजार 820 मतदाताओं की जांच कराई गई। 26 लाख 91 हजार मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरकर निर्वाचन आयोग को प्राप्त हो चुका है। दो लाख 20 हजार 711 मतदाता ऐसे मिले हैं, जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है। इन्होंने एसआईआर फॉर्म में माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी का प्रमाणपत्र भी नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: किसान से 1.70 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोपी लेखपाल निलंबित, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
इन मतदाताओं को नोटिस भेजकर ईआरआर व एईआरओ के सामने सत्यापन के लिए उपस्थित होने के लिए बुलाया गया है। कई मतदाताओं की तरफ से यह मांग भी की जा रही थी कि वह ड्यूटी या अन्य कारणों के चलते नोटिस पर नियत तिथि पर उपस्थित नहीं हो सकते। इनकी समस्या को देखत हुए व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दी गई।
अब मतदाता एक आशय पत्र लिखकर उस पर अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाकर दूसरे व्यक्ति को जवाब दाखिल करने के लिए ईआरओ के पास भेज सकते हैं। जिन्हें नोटिस मिला है, उन मतदाताओं को पासपोर्ट, जन्म प्रमाणपत्र या फिर शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित 13 दस्तावेजों में से कोई एक देना होगा।
पोर्टल पर देख सकते हैं आयोग का नोटिस
प्रक्रिया को सरल, सुलभ और समावेशी बनाने के लिए पोर्टल पर नोटिस देखने की सुविधा दी गई है। चुनाव आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर लॉगिन करके कोई भी व्यक्ति यह देख सकता है कि उसे आयोग की ओर से नोटिस जारी हुआ है या नहीं। पोर्टल पर एसआईआर-2026 के कॉलम में सबमिट डॉक्यूमेंट अगेंस्ट नोटिस इश्यू पर क्लिक करके इसमें अपना वोटर आईडी नंबर भरेंगे और यह पता चल जाएगा कि नोटिस आया है या नहीं। अगर नोटिस आया है तो उसके जवाब में ऑनलाइन ही दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि एसआईआर अभियान के संबंध में सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनीता सिंह का पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें नोटिस वाले मतदाता व्यस्त होने पर अपनी जगह किसी अधिकृत व्यक्ति को उपस्थित होने के लिए भेज सकते हैं। सभी एसडीएम को पत्र की जानकारी दे दी गई है। अब दो दिन के अवकाश के बाद 27 जनवरी से सत्यापन कराया जाएगा।
