Bareilly News: रामपुर रोड से जल्द हटेंगे अवैध कब्जे, 26 जनवरी के बाद नगर निगम शुरू करेगा कार्रवाई
बरेली में झुमका चौराहे तक रामपुर रोड को चौड़ा किया जाना है। इस काम में अतिक्रमण बाधा बन रहा है। नगर निगम की भूमि पर कब्जा कर मकान-दुकान बना लिए गए हैं। नगर निगम ने अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।
विस्तार
बरेली में बढ़ते यातायात का दबाव कम करने के लिए रामपुर रोड के चौड़ीकरण का काम प्रस्तावित है। नगर निगम की भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जे कर उस पर दुकान व मकान तक बना लिए हैं। बीते दिनों मिनी बाइपास से खलीलपुर रोड तक टीम ने नाप-जोख कराने के बाद अवैध कब्जों पर लाल निशान लगा दिए थे। झुमका चौराहा तक अभी नाप-जोख का काम रह गया है, जो 26 जनवरी के बाद होगा।
मिनी बाइपास से लेकर झुमका चौराहे तक रोड का दोनों ओर चौड़ीकरण होना है। यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए निगम यह काम कराएगा। सड़क चौड़ा होने के बाद चंद मिनटों में ही झुमका तक का सफर पूरा हो जाएगा। दो जनवरी को दर्जनों कब्जेदारों को नोटिस दिए गए थे। एक्सईएन राजीव राठी ने बताया कि कुछ लोगों ने जवाब दिए हैं अब उस पर जांच कराई जाएगी। झुमका तक अभी रोड की नाप-जोख के लिए कुछ हिस्सा रह गया है, जल्द ही वहां भी नाप-जोख कर लाल निशान लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रामपुर रोड को भी चार मीटर दोनों ओर चौड़ा किया जाना है। नगर निगम के कुछ दिन पहले रोड का सर्व कराया तो पाया कि रोड के दोनों ओर अवैध कब्जे कर सरकारी भूमि पर निर्माण कर लिया गया है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति विधौलिया से लेकर मथुरापुर तक है।
इन लोगों को भेजे गए नोटिस
सीबीगंज थाने के पास तो सरकारी भूमि पर दुकान ही बनवा ली गई है। जिसमें बीते दिनों महाकालेश्वर होटल, महेश्वरी मेडिकल स्टोर, अनिल कुमार, राजा आहूजा साइकिल स्टोर, आयुष गुप्ता, सौरभ गुप्ता आदि को नोटिस भेजे गए थे, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि इन लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक रामपुर रोड का चौड़ीकरण होने के बाद वाहन फर्राटा भर सकेंगे। रिंग रोड से नीचे उतरते ही उन्हें जीरो प्वाइंट से मिनी बाइपास तक जाने के लिए कुछ ही मिनट लगेंगे। चौड़ीकरण होने से परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भी लाभ मिलेगा। जिले का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते दिन भर यहां से कच्चा माल व बना हुआ माल की ढुलाई होती है।
