{"_id":"68fe95ae1d8880ec9505ba54","slug":"earlier-pistols-were-made-in-up-now-missiles-are-being-made-jps-bareilly-news-c-4-vns1074-753316-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: बरेली में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर बोले- यूपी में पहले तमंचे बनते थे, अब बन रही मिसाइल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: बरेली में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर बोले- यूपी में पहले तमंचे बनते थे, अब बन रही मिसाइल
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 27 Oct 2025 08:29 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के जीआईसी सभागार में आयोजित आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था अब सुरक्षित हाथों में है। पूर्व की सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया बनाए। अब ये माफिया समाप्त हो चुके हैं।
कार्यक्रम में जेपीएस राठौर व अन्य जनप्रतिनिधि
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी में पहले तमंचे बनते थे, अब मिसाइल बन रही है। पूर्व की सरकार में बंदी की कगार पर खड़ी हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स में अब तेजस लड़ाकू विमान बन रहे हैं। इसी तेजस के दम पर हमारी वायुसेना विश्व में तीसरे पायदान पर आ गई है, जबकि चीन चौथे नंबर पर है। डबल इंजन सरकार की यह सोच देश-प्रदेश की प्रगति व आत्मनिर्भर भारत के विजन को दर्शाती है। ये बातें रविवार को बरेली के जीआईसी सभागार में आयोजित आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन में जिले के प्रभारी व प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहीं।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश बदल रहा है। ओडीओपी का कार्य तेजी से बढ़ा है। हर जिले के अलग-अलग उत्पाद राष्ट्रीय पटल पर छाए हुए हैं। बरेली की जरी-जरदोजी देशभर में चमक रही है। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि प्रदेश आत्मनिर्भर बन रहा है। लोग स्वदेशी चीजों का प्रयोग कर रहे है। दिवाली पर लोगों ने स्थानीय वस्तुओं का प्रयोग कर इसका उदाहरण पेश किया। अगर आप में क्षमता है तो आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। 10 साल की बच्ची आज गुड़िया बनाकर करोड़ों रुपये की कंपनी चला रही है। दादी की बर्फी पूरे देश में प्रसिद्ध है। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, अधीर सक्सेना, अमन सक्सेना, हर्षित चौधरी, दर्पण पाठक, गौरव शर्मा मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली में हुए उपद्रव का किया जिक्र
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था अब सुरक्षित हाथों में है। पूर्व की सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया बनाए। अब ये माफिया समाप्त हो चुके हैं। कुछ दिन पहले बरेली के ऐसे ही एक माफिया को जेल भेजने का काम प्रदेश सरकार ने किया है। पहले प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए माफिया की अनुमति लेनी पड़ती थी, अब उद्यमी स्वतंत्र होकर निवेश कर रहे हैं। प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिये करोड़ों रुपये का निवेश हुआ है। युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।