{"_id":"68ff3123cf59e8bdb40714c1","slug":"old-woman-found-dead-near-a-cot-in-a-hut-in-bareilly-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: झोपड़ी में चारपाई के पास पड़ा मिला वृद्धा का शव, आसपास बिखरा था खून... हत्या का मचा शोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: झोपड़ी में चारपाई के पास पड़ा मिला वृद्धा का शव, आसपास बिखरा था खून... हत्या का मचा शोर
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 27 Oct 2025 02:15 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर निवासी प्राणी देवी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोमवार सुबह उनका शव झोपड़ी में चारपाई के पास पड़ा मिला। आसपास काफी खून बिखरा हुआ था।
झोपड़ी के बाहर जांच करती पुलिस अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर में सोमवार सुबह 75 वर्षीय प्राणी देवी का शव चारपाई से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। पड़ोसियों से चल रही मुकदमेबाजी की वजह से हत्या का शोर मचा तो एसपी सिटी समेत कई अधिकारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। परिवार हत्या का शक जता रहा है तो पुलिस का मानना है कि हाई बीपी की वजह से नाक से ज्यादा खून बहने से भी मौत हुई होगी।
सीबीगंज पुलिस के मुताबिक प्राणी देवी के पति सोहनलाल की काफी पहले मौत हो चुकी है। उनके दो भतीजे हैं। इन दोनों के खिलाफ पड़ोसी ने घर में आग लगाने का मुकदमा दर्ज कराया था। एक भतीजा जेल में है तो दूसरा जमानत के बाद दूसरे प्रदेश में जाकर काम कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खून से सना था पूरा चेहरा
प्राणी देवी की कोई संतान नहीं है। वह गांव के बाहर बने झोपड़ीनुमा घर में रहती थीं। सुबह जब भतीजे की पत्नी उन्हें जगाने पहुंचीं तो देखा कि उनका शव दरवाजे के पास पड़ा है। पूरा चेहरा खून से सना हुआ था। बिस्तर से शव के पास तक खून बिखरा हुआ था। सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ द्वितीय सोनाली मिश्रा, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पहुंच गए। फील्ड यूनिट भी डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव सील कर पोस्टमॉर्टम को भेजा। एसपी सिटी ने बताया कि घटना की सही स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही पता चल सकेगी।