Bareilly News: दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग गई पत्नी, सुसाइड नोट लिखकर वकील ने जहर खाकर दी जान
बरेली में एक वकील ने आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी। इससे आहत होकर वकील ने जहर खा लिया। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। जहर खाने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
विस्तार
बरेली में दो बच्चों को छोड़कर अधिवक्ता की पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई। इससे तनाव में आए अधिवक्ता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। अधिवक्ता ने जहर खाने से पहले सुसाइड नोट लिखा। जिसमें पत्नी, उसके प्रेमी, प्रेमी के परिजनों व पत्नी की मौसी और उसकी बेटी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात लिखी है। कैंट थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कैंट के चनेहटी निवासी कमल कुमार एडवोकेट बरेली कचहरी स्थित टीनशेड में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के यहां प्रैक्टिस करते थे। उनके निधन पर बार एसोसिएशन ने दोपहर मे शोकसभा कर कार्य से विरत रहने की घोषणा की है।
सुसाइड नोट में झलका वकील का दर्द
कमल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी की मौसी और उसकी बेटी उनके गांव में रहती है। इन लोगों को प्रेम प्रसंग की जानकारी थी। इसके बाद भी दोनों ने हमारी शादी करा दी। इंस्टाग्राम के जरिए पत्नी और उसके प्रेमी की बातचीत होती है। यह लोग मेरे परिवार को बर्बाद करने के दोषी हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर डीसीएम से टकराई कार, बैंक के उप प्रबंधक और उनकी मां की मौत
सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी ने झूठा केस कराने की धमकी दी। कहा है कि प्लाट और खर्चा लूंगी। बच्चों को नहीं साथ रखूंगी। मुझे मानसिक प्रताड़ित कर रही है। मेरे बच्चे मेरे परिवार के साथ ही रहना चाहिए। नहीं तो उनके साथ घटना घटित हो सकती है।
निजी अस्पताल में तोड़ा दम
वकील के परिजनों ने बताया कि कमल की पत्नी बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी। इसके बाद कमल उदास रहने लगे। रविवार को कमल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। सोमवार सुबह अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया।