बरेली में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर डीसीएम से टकराई कार, बैंक के उप प्रबंधक और उनकी मां की मौत
बरेली के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डीसीएम से टकरा गई। हादसे में कार सवार मां-बेटे की मौत हो गई। दोनों मुरादाबाद जा रहे थे।
विस्तार
मृतकों की पहचान हरदोई निवासी अर्पण पांडे (35 वर्ष) और उनकी मां मनोरमा पांडे (50 वर्ष) के रूप हुई। अर्पण मुरादाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में उप प्रबंधक पद पर तैनात थे। उनके पिता अशोक कुमार दरोगा हैं। वह रामपुर के किसी थाने में तैनात हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
जानकारी के मुताबिक अर्पण पांडे अपनी मां मनोरमा को लेकर कार से मुरादाबाद जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे के करीब टिसुआ के पास नेशनल हाईवे पर अर्पण की कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ जाकर डीसीएम से टकरा गई। डीसीएम बरेली की तरफ से आ रही थी।
यह भी पढ़ें- मौत से पहले का वीडियो: रात में प्रेमिका से मिलने आया युवक... सुबह मिली लाश; पीट-पीटकर हत्या का आरोप
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा डीसीएम में घुस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे को कार से बाहर निकाला और सीएचसी फरीदपुर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया। इसके बाद जाम खुल सका।
फतेहगंज पूर्वी में ट्रक से टकराया ट्रैक्टर, चालक घायल
फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में नेशनल हाईवे के शंखा कट पर ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक रमाशंकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर चालक को निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर उसका चालक फरार हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया। पुलिस ने वाहनों को हटवाया, जिसके बाद जाम खुल सका।