{"_id":"655782016662191ff10187b8","slug":"eco-car-driver-killed-by-being-crushed-with-a-brick-in-bareilly-2023-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly: ईंट से सिर कुचलकर चालक को उतारा मौत के घाट, बहनोई से था विवाद; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly: ईंट से सिर कुचलकर चालक को उतारा मौत के घाट, बहनोई से था विवाद; जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 17 Nov 2023 08:39 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली जिले में रहने वाले ईको चालक की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक की उसके बहनोई से नहीं बनती थी। हालांकि मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

मृतक
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा में रेलवे स्टेशन के पीछे गन्ने के खेत के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शुक्रवार दोपहर बाद राहगीरों ने शव पड़ा देखकर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को लाइसेंस मिला जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो सकी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक शिवम गुप्ता बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के दलपुरा गांव का रहने वाला था, जो ईको कार चलाता था। गुरुवार को उसकी ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, बरेली सेटेलाइट से मीरानपुर कटरा तक ईको कार चलाकर सवारियां ढोने वाले शिवम गुप्ता ने 15 नवंबर को भाईदूज की रात को अपनी मां को फोन कर रात में घर नहीं लौटने की जानकारी दी थी। फिर उसका फोन बंद हो गया। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। बृहस्पतिवार की रात उसकी ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्यारे शिवम का शव मीरानपुर कटरा में रेलवे स्टेशन के पीछे गन्ने के खेत के नजदीक फेंककर भाग गए। शुक्रवार को दोपहर बाद राहगीरों ने शव पड़ा देखकर पुलिस को जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। उसके चेहरे पर ईंट से वार किया गया था। गले में कपड़े भी कसे थे। सिर में चोट व नाक-मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस को तलाशी में लाइसेंस मिला, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो सकी। पुलिस की जांच में सामने आया कि बहन शिखा गुप्ता व उसके पति में दहेज को लेकर विवाद चल रहा था। शिवम ने पैरवी करते हुए अपने बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी से वह खुन्नस रखता था। एसपी देहात संजीव वाजपेयी ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से दी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।