{"_id":"696416fa6efdee8c60091e2f","slug":"fine-of-rs-20-thousand-for-installing-firecracker-silencer-in-bike-license-confiscated-bareilly-news-c-4-vns1074-804385-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: बाइक में पटाखा साइलेंसर लगाने पर 20 हजार का जुर्माना, लाइसेंस जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: बाइक में पटाखा साइलेंसर लगाने पर 20 हजार का जुर्माना, लाइसेंस जब्त
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीमों ने पांच भारी वाहनों को सीज कर दिया। इसके अलावा 40 वाहनों का चालान भी किया है। बुलेट बाइक में पटाखा साइलेंसर मिलने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया।
अभियान के दौरान रविवार को बहेड़ी में मुंडिया टोल प्लाजा पर पीटीओ रमेश चंद्र प्रजापति के नेतृत्व में चेकिंग की गई। पीटीओ ने बताया कि उत्तराखंड की ओर से आ रही एक बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखा की आवाज आ रही थी। चेकिंग दल के सदस्यों ने बाइक को रोक लिया।
जांच की गई तो बाइक का साइलेंसर बदला मिला, एक्सीलेटर बढ़ाने पर इस बदले साइलेंसर से आग के गोला के साथ पटाखे की आवाज आती मिली। ध्वनि की तीव्रता निर्धारित मानक से काफी अधिक पाई गई। संवाद
Trending Videos
अभियान के दौरान रविवार को बहेड़ी में मुंडिया टोल प्लाजा पर पीटीओ रमेश चंद्र प्रजापति के नेतृत्व में चेकिंग की गई। पीटीओ ने बताया कि उत्तराखंड की ओर से आ रही एक बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखा की आवाज आ रही थी। चेकिंग दल के सदस्यों ने बाइक को रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच की गई तो बाइक का साइलेंसर बदला मिला, एक्सीलेटर बढ़ाने पर इस बदले साइलेंसर से आग के गोला के साथ पटाखे की आवाज आती मिली। ध्वनि की तीव्रता निर्धारित मानक से काफी अधिक पाई गई। संवाद