सब्सक्राइब करें

वो मंजर सोच कर भी कांप जाती है रूह: परिवार का ख्याल आते ही आंखों में आ जाते थे आंसू, मरना मान लिया तय...

अमर उजाला नेटवर्क, पीलीभीत Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 22 Oct 2021 11:41 AM IST
विज्ञापन
floods in pilibhit Six people climbed a tree to save their lives Saved after 74 hours see photos
floods in pilibhit - फोटो : अमर उजाला
loader
चौतरफा बाढ़ का पानी भरने से शीशम के पेड़ पर शरण लिए छह लोग 74 घंटे बाद सुरक्षित निकाल लिए गए। जबकि छप्पर पर शरण लिए 12 लोग चौथे दिन पानी कम होने पर नीचे उतरे और परिवार को सुरक्षित होने की जानकारी दी। सोमवार शारदापार हरीपुर जंगल किनारे गौढ़ी बनाकर रह रहे गांव नहरोसा के 18 लोग अलग-अलग जगहों पर बाढ़ में फंस गए थे । इसमें गांव बमनपुर भागीरथ के समीप छह लोग चार दिन से शीशम के पेड़ पर चढ़कर सहायता का इंतजार कर रहे थे। बाढ़ में छप्पर बहने पर गौढ़ी संचालकों ने शीशम के पेड़ पर शरण ले रखी थी। गौढ़ी के करीब पांच सौ पशु बहकर कहां चले गए। इसकी जानकारी नहीं हो रही है। पेड़ पर फंसे इन लोगों ने घटना की जानकारी मोबाइल पर परिवार और गांव के लोगों को दी। वीडियो क्लिप बनाकर भी भेजी। प्रधान से बाहर निकलवाने की गुहार लगाई। 
Trending Videos
floods in pilibhit Six people climbed a tree to save their lives Saved after 74 hours see photos
पल्ली डालकर डेरा जमाए ग्रामीण - फोटो : अमर उजाला
इसके अलावा अफसरों से भी फोन पर बात कर बाहर निकलवाने की गुहार लगाई। मगर उनको बृहस्पतिवार अपरान्ह तक नहीं निकाला जा सका था। फंसे लोगों के मोबाइल बुधवार अपरान्ह को स्विच ऑफ होने पर उनका संपर्क परिवार और अन्य लोगों से कट गया। इसके अलावा इसी गांव के बमनपुर भागीरथ में गौढ़ी पर रह रहे 12 लोग भी चार दिन से फंसे हुए थे। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
floods in pilibhit Six people climbed a tree to save their lives Saved after 74 hours see photos
floods in pilibhit - फोटो : अमर उजाला
ये लोग छप्परों पर शरण लिए हुए थे । इन लोगों ने भी मोबाइल पर अपने फंसे होने की जानकारी परिवार के लोगों के अलावा करीबियों, प्रधान को दी थी। इन लोगों की गौढ़ी के पशु भी लापता हो गए थे। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए अफसरों ने उच्च अफसरों से संपर्क किया। बृहस्पतिवार को हेलिकॉप्टर को मौके पर फंसे लोगों को निकालने को भेजा गया। मगर फंसे लोग नहीं मिल सके। इसकी जानकारी पर फंसे लोगों के परिवार के लोग चिंतित है। अफसर असमंजस में पड़ गए थे। 
floods in pilibhit Six people climbed a tree to save their lives Saved after 74 hours see photos
पीलीभीत में बाढ़ से आफत - फोटो : अमर उजाला
पीलीभीत के पूरनपुर में जान बचाने के लिए शीशम के पेड़ पर 74 घंटे तक रहे छह लोगों का कहना है कि जब वो मंजर याद आता है तो अब भी रूह कांप जाती है। पेड़ से नीचे से पानी की तेज धार बह रही थी और ऊपर बरसात हो रही थी। पल-पल यही लग रहा था कि अब जान नहीं बच पाएगी। सभी लोग ऊपर वाले का नाम लेकर दुआ मांग रहे थे। 
 
विज्ञापन
floods in pilibhit Six people climbed a tree to save their lives Saved after 74 hours see photos
बचाई गईं महिलाएं - फोटो : अमर उजाला
इन लोगों ने बताया कि सोमवार को रात दो बजे वह लोग पानी से घिरे थे और जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़े थे। जब पानी कम हुआ तो बृहस्पतिवार दोपहर बाद तीन बजे उतर सके। इस तरह से 74 घंटे भूखे प्यासे ऐसे ही बीते।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed