सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Eight special and regular trains were delayed by up to 11 hours due to fog in bareilly

Bareilly News: कोहरे ने बिगाड़ी चाल... विशेष आठ और नियमित ट्रेनें 11 घंटे तक देरी से आईं

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Wed, 26 Nov 2025 02:30 AM IST
सार

सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा भी बढ़ने लगा है, जिसका असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है। बरेली में कोहरे के कारण मंगलवार को कई ट्रेनें देरी से आईं। 

विज्ञापन
Eight special and regular trains were delayed by up to 11 hours due to fog in bareilly
बरेली जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ते यात्री (फाइल) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोहरे का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी दिखने लगा है। मंगलवार को बरेली होकर गुजरने वाली 18 नियमित गाड़ियों ने 11 घंटे और चार विशेष ने आठ घंटे तक इंतजार कराया। मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड में कुछ मरम्मत संबंधी कार्यों का असर भी संचालन पर दिखा।

Trending Videos


मंगलवार को 12369 कुंभ एक्सप्रेस 11 घंटे और 12371 बीकानेर सुपरफास्ट पांच घंटे देरी से आई। 12203 अमृतसर गरीब रथ ने चार घंटे व 20503 राजधानी एक्सप्रेस ने 45 मिनट इंतजार कराया। अन्य नियमित गाड़ियों में 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस पांच घंटे, 12583 डबल डेकर एक्सप्रेस दो घंटे, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस, 14673 शहीद एक्सप्रेस, 14241-42 नौचंदी एक्सप्रेस एक-एक घंटे, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटे, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Railway News: इज्जतनगर-गोरखपुर के बीच कल से चलेगी पहली नियमित ट्रेन, खीरी से बरेली का सफर होगा आसान

13005 अमृतसर मेल, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस, 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस, 15006 दून एक्सप्रेस एक-एक घंटे, 13020 बाघ एक्सप्रेस चार घंटे और 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस दो घंटे लेटलतीफी का शिकार रही। विशेष गाड़ियों में 03221 राजगीर-आनंद विहार विशेष ट्रेन सात, 04015 समस्तीपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेन आठ, 04204 दिल्ली-लखनऊ विशेष ट्रेन दो और 04016 आनंद विहार-समस्तीपुर विशेष ट्रेन आठ घंटे देरी से आई। लेटलतीफी के कारण 110 से ज्यादा यात्रियों ने टिकट निरस्त कराया।

टनकपुर-अछनेरा विशेष गाड़ी की समय सारिणी में बदलाव
रेलवे ने प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली 05062/05061 टनकपुर-अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी की समय सारिणी में बदलाव किया है। हाल ही में इस गाड़ी के फेरों को 30 दिसंबर तक के लिए बढ़ाया गया था। 

नई समय सारिणी के अनुसार 05062 टनकपुर-अछनेरा विशेष गाड़ी टनकपुर से तड़के 4:35 बजे चलने के बाद पांच बजे खटीमा, 5:32 बजे पीलीभीत, सुबह 6:05 बजे भोजीपुरा, 6:22 बजे इज्जतनगर, 6:45 बजे बरेली सिटी, 6:57 बजे बरेली जंक्शन आएगी। यहां से चलकर 7:40 बजे बदायूं, 7:53 बजे उझानी, 8:20 बजे सोरों, नौ बजे कासगंज, 9:24 बजे सिकंदराराऊ, 10:05 बजे हाथरस सिटी, 11:12 बजे मथुरा कैंट और 12:30 बजे अछनेरा पहुंचेगी। 

05061 अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी अछनेरा से दोपहर 3:50 बजे चलने के बाद 4:57 बजे मथुरा कैंट, 7:35 बजे बदायूं, 8:37 बजे बरेली जंक्शन, रात नौ बजे बरेली सिटी आएगी और रात 11:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed