{"_id":"692618eb806699d64809b2dd","slug":"pwd-will-build-two-roads-with-an-investment-of-rs-581-crore-bareilly-news-c-4-vns1074-773761-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: 5.81 करोड़ की लागत से दो सड़कें बनाएगा पीडब्ल्यूडी, शिव मंदिर तक कराया जाएगा निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: 5.81 करोड़ की लागत से दो सड़कें बनाएगा पीडब्ल्यूडी, शिव मंदिर तक कराया जाएगा निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:30 AM IST
सार
बरेली में दो सड़कों के निर्माण के लिए 5.81 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। पीडब्ल्यूडी धर्मार्थ योजना के तहत दोनों सड़कों का निर्माण कराएगा।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में पीडब्ल्यूडी धर्मार्थ योजना के तहत दो सड़कों का निर्माण कराएगा। 5.81 करोड़ की इस परियोजना को स्वीकृति देने के साथ ही करीब दो करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। नवाबगंज के शहरी भाग व एनएच-74 से ईधजागीर गांव के शिव मंदिर तक निर्माण कराया जाएगा।
Trending Videos
धर्मार्थ योजना के तहत लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की ओर से नवाबगंज शहरी भाग में दो किमी सीसी, नाली और इंटरलाकिंग कराने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस काम के लिए 2.45 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं एनएच-74 से ईधजागीर शिव मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया था।
शासन ने 1.40 किमी सड़क निर्माण कराने की स्वीकृति दी है। इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए 91.38 लाख रुपये की स्वीकृति देते हुए 45.69 लाख की रकम आवंटित की गई है।