{"_id":"6926177cc5ffc03ff002e973","slug":"illegal-parking-causing-traffic-jams-and-increasing-pollution-notice-to-ajanta-sweets-bareilly-news-c-4-vns1074-773633-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: अजंता स्वीट्स के बाहर अवैध पार्किंग से जाम, बढ़ रहा प्रदूषण, नगर निगम ने जारी किया नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: अजंता स्वीट्स के बाहर अवैध पार्किंग से जाम, बढ़ रहा प्रदूषण, नगर निगम ने जारी किया नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:24 AM IST
सार
बरेली में कालीबाड़ी व गांधी उद्यान मार्ग के पास अजंता स्वीट्स के दो प्रतिष्ठान हैं। आरोप है कि दोनों प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध पार्किंग होती है, जिससे जाम लग जाता है। वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। इस पर नगर निगम ने दोनों प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया है।
विज्ञापन
नगर निगम बरेली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में कालीबाड़ी व गांधी उद्यान मार्ग के पास स्थित अजंता स्वीट्स के दोनों प्रतिष्ठानों को नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। अवैध पार्किंग से यातायात बाधित होने और वायु प्रदूषण बढ़ने के आरोप पर पांच दिन में जवाब मांगा है। ऐसा नहीं होने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी भी दी गई है।
Trending Videos
अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राठी की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, गांधी उद्यान से श्यामगंज मार्ग पर विकास भवन के सामने और श्यामगंज चौराहे से कालीबाड़ी रूट पर स्थित दोनों दुकानों में आने वाले ग्राहकों के वाहनों को अवैध रूप से खड़ा कराया जाता है। इससे दोनों सड़कों पर जाम लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाम लगने से शहरवासियों को परेशानी होती है। 31 अक्तूबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक में भी यह मामला उठा था। अजंता स्वीट्स के प्रबंधक को पांच दिनों में उचित कार्रवाई करते हुए जियो टैग फोटो नगर निगम कार्यालय में देने के लिए कहा है।