{"_id":"69256570383c689a1d088059","slug":"fraudsters-duped-a-youth-of-rs-9-lakh-by-promising-him-a-job-in-the-army-in-bareilly-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से नौ लाख रुपये ठगे, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से नौ लाख रुपये ठगे, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:45 PM IST
सार
बरेली में एक युवक से नौ लाख रुपये की ठगी कर ली गई। जालसाजों ने सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे जाल में फंसा, फिर उससे रकम ले ली। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन आरोपियों ने एक युवक से नौ लाख रुपये ठग लिए। भर्ती के नाम पर उसे कोलकाता बुलाया और सेना के अस्पताल में उसका मेडिकल भी कराया। कई महीनों के बाद उसकी नौकरी भी नहीं लगी। जब आरोपी ने रुपये नहीं लौटाए तो पीड़ित ने थाने में एसएसपी के आदेश पर सोमवार को तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी सचिन प्रजापति ने बताया कि वह सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान साल भर पहले उसकी भमोरा थाना क्षेत्र के गांव भरताना निवासी सचिन यादव से जान पहचान हो गई। सचिन यादव ने उससे कहा कि एक फौजी से मेरी जान पहचान है। एक फौजी के बहनोई आर्मी में नौकरी लगवा रहे हैं। उसने अपने साथी इस्लामाबाद गांव निवासी धमेंद्र यादव से मिलवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्हाट्सएप पर मंगाए युवक के दस्तावेज
धमेंद्र ने बताया कि कोलकाता में उसके बहनोई है। वे सेना में नौकरी लगवा देंगे। उसके बदले नौ लाख की मांग की। बेरोजगार युवक सचिन उनकी बातों में आ गया। पिछले साल जुलाई में रुपये दे दिए। कुछ दिनों बाद धमेंद्र यादव ने कोलकाता में सेना भर्ती होने शुरू होने का हवाला देकर व्हाट्सअप पर उसके सारे दस्तावेज मंगा लिए। कुछ दिनों बाद भर्ती के लिए कोलकाता बुलाकर वहां पर धमेंद्र यादव ने अपना बहनोई बताकर सेना की वर्दी पहने विजय सिंह नाम के व्यक्ति से सचिन को मिलवाया। उसके बाद सेना के अस्पताल में उसका मेडिकल कराया।
घर वापस लौटने के कुछ दिनों बाद सचिन प्रजापति का पुलिस वेरिफिकेशन आया। उसके बाद जब वह दोबारा कोलकता पहुंचा तो उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।तब तक आरोपी ने उससे चार लाख बैंक खाते में व पांच लाख नकदी ठग चुके थे। जब उसने आरोपी से अपनी रकम वापस मांगी तो वे झगड़ा व धमकी देने लगे।
आंवला के इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि कप्तान के आदेश पर आरोपी सचिन यादव, धमेंद्र यादव व विजय सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।