{"_id":"696417204bd63e118e016b89","slug":"ignoring-the-knowledge-of-nursing-the-commission-tested-the-general-knowledge-of-the-candidates-bareilly-news-c-4-vns1074-804594-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: नर्सिंग का ज्ञान दरकिनार, आयोग ने परखा अभ्यर्थियों का सामान्य ज्ञान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: नर्सिंग का ज्ञान दरकिनार, आयोग ने परखा अभ्यर्थियों का सामान्य ज्ञान
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को जिले के 22 केंद्रों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) एएनएम (ऑग्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी) भर्ती परीक्षा कराई गई। इसमें पंजीकृत 10,152 में से 9,733 अभ्यर्थी शामिल हुईं, जबकि 419 अनुपस्थित रहीं। परीक्षा देकर बाहर आई अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र में कंप्यूटर विज्ञान और सामान्य ज्ञान के सवाल ज्यादा रहे। उनको हल करने में काफी दिक्कत हुई। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने पेपर को आउट ऑफ सिलेबस बताया।
अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र मध्य प्रदेश व राजस्थान समेत अन्य राज्यों की एएनएम भर्ती परीक्षा के पैटर्न पर रहा। इसमें सिर्फ नर्सिंग से जुड़े सवाल ही पूछे जाने चाहिए थे। प्रश्नपत्र में ऐसे सवालों की संख्या सिर्फ 25 फीसदी रही। 75 फीसदी प्रश्न सामान्य ज्ञान व कंप्यूटर विज्ञान से जुड़े रहे।
जिले में सबसे बड़ा सेंटर बरेली कॉलेज को बनाया गया था। यहां छह ब्लाॅकों में परीक्षा हुई। राजकीय इंटर कॉलेज, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, एसवी इंटर कॉलेज सहित अन्य केंद्रों पर भी परीक्षा आयोजित की गई। संवाद
अभ्यर्थी बोलीं- सिलेबस के बाहर से आए सवाल
परीक्षा में पढ़ा हुआ कुछ भी नहीं आया। थोड़े-बहुत प्रश्न ही सिलेबस से थे, अधिकतर सवाल सिलेबस के बाहर से आए। - स्वाति, मेरठ
सामान्य ज्ञान व कंप्यूटर साइंस के प्रश्न कठिन रहे। नर्सिंग के प्रश्न नाम मात्र के रहे, जबकि यही मुख्य विषय है। - रश्मि शर्मा, मुजफ्फरनगर
यूपी की एएनएम भर्ती परीक्षा के सिलेबस में सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर साइंस नहीं है, पर 75 फीसदी प्रश्न इसी से संबंधित रहे। - चेतना सिंह, बाराबंकी
पूरा पेपर सिलेेबस से बाहर का था। पहली बार ऐसा हुआ है कि एएनएम भर्ती परीक्षा में नर्सिंग से हटकर भी प्रश्न आए। - रीता तोमर, बस्ती
Trending Videos
अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र मध्य प्रदेश व राजस्थान समेत अन्य राज्यों की एएनएम भर्ती परीक्षा के पैटर्न पर रहा। इसमें सिर्फ नर्सिंग से जुड़े सवाल ही पूछे जाने चाहिए थे। प्रश्नपत्र में ऐसे सवालों की संख्या सिर्फ 25 फीसदी रही। 75 फीसदी प्रश्न सामान्य ज्ञान व कंप्यूटर विज्ञान से जुड़े रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में सबसे बड़ा सेंटर बरेली कॉलेज को बनाया गया था। यहां छह ब्लाॅकों में परीक्षा हुई। राजकीय इंटर कॉलेज, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, एसवी इंटर कॉलेज सहित अन्य केंद्रों पर भी परीक्षा आयोजित की गई। संवाद
अभ्यर्थी बोलीं- सिलेबस के बाहर से आए सवाल
परीक्षा में पढ़ा हुआ कुछ भी नहीं आया। थोड़े-बहुत प्रश्न ही सिलेबस से थे, अधिकतर सवाल सिलेबस के बाहर से आए। - स्वाति, मेरठ
सामान्य ज्ञान व कंप्यूटर साइंस के प्रश्न कठिन रहे। नर्सिंग के प्रश्न नाम मात्र के रहे, जबकि यही मुख्य विषय है। - रश्मि शर्मा, मुजफ्फरनगर
यूपी की एएनएम भर्ती परीक्षा के सिलेबस में सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर साइंस नहीं है, पर 75 फीसदी प्रश्न इसी से संबंधित रहे। - चेतना सिंह, बाराबंकी
पूरा पेपर सिलेेबस से बाहर का था। पहली बार ऐसा हुआ है कि एएनएम भर्ती परीक्षा में नर्सिंग से हटकर भी प्रश्न आए। - रीता तोमर, बस्ती