{"_id":"62afa5b78dad577579518bcf","slug":"imc-chief-maulana-tauqeer-said-he-will-take-matter-of-remarks-on-prophet-mohammad-to-uno","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tauqeer Raza Khan: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर बोले, देश की हुकूमत बेईमान, यूएनओ ले जाएंगे पैगंबर पर टिप्पणी का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tauqeer Raza Khan: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर बोले, देश की हुकूमत बेईमान, यूएनओ ले जाएंगे पैगंबर पर टिप्पणी का मामला
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 20 Jun 2022 04:11 AM IST
सार
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की हुकूमत बेईमान है और वह भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का मामला वह यूएनओ (संयुक्त राष्ट्र संघ) तक ले जाएंगे।
विज्ञापन
जनसभा को संबोधित करते तौकीर रजा खां
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने देश की हुकूमत को बेईमान बताते हुए एलान किया कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का मामला वह यूएनओ (संयुक्त राष्ट्र संघ) ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमान कबसे विरोध जता रहे हैं लेकिन वह उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। इसीलिए उन्होंने यूएनओ जाने का फैसला लिया है।
Trending Videos
नूपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में प्रशासन की अनुमति लेकर इस्लामिया ग्राउंड पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) की ओर से आयोजित यौम-ए-दुरूद कार्यक्रम में इकट्ठी हजारों की भीड़ के बीच मौलाना ने कहा कि हुकूमत इसलिए हमारी बात नहीं सुन रही है क्योंकि हम अमन पसंद और भाईचारे का पैगाम देने वाले लोग हैं। हम ट्रेनें नहीं जला रहे हैं, इसलिए हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने लोगों से सवाल किया- जिन लोगों ने ट्रेनें जलाईं, उन पर कहीं बुलडोजर चला, कोई लाठी चली। ऐसी बेईमानी देखने के बाद भी हम उन्हीं के पास मिन्नत करने जाएं तो हम पर लानत है। इसलिए दिल्ली जाकर यूएनओ को ज्ञापन देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर इस्लाम को समझना है तो कलमा पढ़कर मोदी और शाह बनें मुसलमान
मौलाना तौकीर रजा खां ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इस्लाम समझाने के लिए कलमा पढ़ने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस्लाम ग्रहण कर लेना चाहिए। इसके साथ ही नूपुर शर्मा की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। मौलाना तौकीर ने कहा कि इस वक्त देश में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा। यह बात वह पूरी दुनिया को बताएंगे। इस मौके पर भारी उमड़ी। हालांकि प्रशासन ने प्रदर्शन में सिर्फ 1500 लोगों के शामिल होने की अनुमति ही दे रखी थी।
मौलाना तौकीर ने की सीएम की तारीफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए मौलाना तौकीर ने कहा कि उन्हें प्रदेश के शासन से कोई दिक्कत नहीं है। योगी सबसे ज्यादा नापसंद थे मोदी से भी ज्यादा। योगी राजधर्म का पालन कर रहे हैं। अयोध्या में नापाक इरादे से टोपी पहनकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने पकड़वाया।
जब नाम ही अग्निपथ रख दिया तो आग तो लगेगी ही
अग्निपथ योजना को लेकर मौलाना तौकीर ने कहा कि जब नाम ही अग्निपथ है तो आग लगनी तय ही है। उन्होंने युवाओं के समर्थन की भी बात कही।