{"_id":"617281575e792b18df50781b","slug":"lakhimpur-kheri-news-situation-worsened-due-to-flood-jal-shakti-minister-mahendra-singh-did-aerial-survey","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लखीमपुर खीरी: बाढ़ से बिगड़े हालात, जल शक्ति मंत्री ने किया हवाई सर्वे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखीमपुर खीरी: बाढ़ से बिगड़े हालात, जल शक्ति मंत्री ने किया हवाई सर्वे
संवाद न्यूज़ एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 22 Oct 2021 02:51 PM IST
विज्ञापन
सार
योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को लखीमपुर जिले में बाढ़ ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वे किया। पहाड़ों पर बारिश के बाद यूपी के पीलीभीत, बदायूं और लखीमपुर खीरी के अलावा कई जिलों में बाढ़ हालात बिगड़ गए हैं।

जल शक्ति मंत्री ने किया हवाई सर्वे
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी जिले में चारों ओर बाढ़ से बेकाबू हुए हालात की जानकारी पर शुक्रवार को प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान एवं राहत बचाव के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही, पीड़ितों को मदद देने का भरोसा दिया है। कहा कि जिले के 300 गांव प्रभावित हुए हैं, जिसमें रेक्स्यू अभियान के जरिये करीब 3000 लोगों को बचाया गया है।
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सरकारी हेलिकॉप्टर से जनपद की सीमा में दाखिल हुए जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने सबसे पहले बाढ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, जिसमें उन्होंने पलिया से लेकर धौरहरा हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति जानी। करीब 11 बजकर 15 मिनट पर शारदा बैराज पर बने हेलीपैड से सीधे वह सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठककर जमीनी हालात जाने।
डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने प्रेजेंटेशन के जरिये राहत व बचाव कार्य की जानकारी दी। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भेजा है और राहत बचाव में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सरकारी हेलिकॉप्टर से जनपद की सीमा में दाखिल हुए जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने सबसे पहले बाढ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, जिसमें उन्होंने पलिया से लेकर धौरहरा हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति जानी। करीब 11 बजकर 15 मिनट पर शारदा बैराज पर बने हेलीपैड से सीधे वह सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठककर जमीनी हालात जाने।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने प्रेजेंटेशन के जरिये राहत व बचाव कार्य की जानकारी दी। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भेजा है और राहत बचाव में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।