सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Leopard attacked a young man in Lakhimpur Kheri angry villagers blocked road

तेंदुए का आतंक: बालक को निवाला बनाने के 20 घंटे बाद युवक पर किया हमला, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Published by: श्याम जी. Updated Sun, 06 Oct 2024 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार

लखीमपुर खीरी में एक बालक की तेंदुए के हमसे से मौत हो गई थी। इसके 20 घंटे बाद तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमले से नाराज ग्रामीणों ने लखीमपुर-शारदानगर मार्ग जाम कर दिया। समझाने और जाम खुलवाने पहुंचे वन और पुलिस अफसरों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। 
 

Leopard attacked a young man in Lakhimpur Kheri angry villagers blocked road
गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया सड़क - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

तेंदुए के हमले में शनिवार देर शाम शारदा नगर वन रेंज के गंगाबेहड़ गांव निवासी बालक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण रविवार को युवक पर वन्यजीव के हमले से भड़क गए। शारदा नगर मार्ग पर जाम लगाया। पुलिस और वन विभाग के वाहनों पर पथराव किया। इससे पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को संभाला।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


गंगाबेहड़ गांव में शनिवार देर शाम वन्य जीव  के हमले में बालक साजेब उर्फ छोटू (12) की मौत के करीब 20 घंटे बाद रविवार सुबह गन्ने के खेत में पत्ती तोड़ने गए ग्रामीण पर फिर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले में जब्बार नामक युवक मामूली रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों के शोर पर तेंदुआ खेतों में गुम हो गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हमले से नाराज ग्रामीणों ने लखीमपुर-शारदानगर मार्ग जाम कर दिया। समझाने और जाम खुलवाने पहुंचे वन और पुलिस अफसरों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की। सूचना पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स ओर पीएसी पहुंची। ग्रामीणों को खदेड़ा गया। फिलहाल तेंदुआ को पकड़ने की जिद पर ग्रामीण अड़े हैं।

कोतवाली सदर के गांव गंगाबेहड़ निवासी मुनव्वर शनिवार की देर शाम अपने 12 वर्षीय पुत्र साजेब उर्फ छोटू के साथ खम्भार खेड़ा चीनी मिल से बोरी में राख भरकर साइकिल से घर जा रहा था। परिजन के मुताबिक मुनव्वर साइकिल चला रहे थे। बेटा साजेब पीछे से साइकिल में धक्का लगा रहा था। बताया जा रहा कि गांव से चंद दूरी पर गन्ने से तेंदुआ निकला और किशोर को दबोचकर गन्ने के खेत में उठा ले गया। मुनव्वर के शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

सूचना वन विभाग व पुलिस को दी गई। करीब दो घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गुस्साए ग्रामीणों ने गन्ने के खेतो में ट्रैक्टर व बाइकों की रोशनी कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे बाद गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर गन्ने के खेत से बच्चे का अधखाया शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक शव नहीं ले जाने देंगे। वन विभाग की टीम मान मनौव्वल में लगी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed