UP News: शाहजहांपुर में बाप-बेटी का कत्ल... थाने से महज दो सौ मीटर दूर छोटे भाई ने इसलिए खेला खूनी खेल
शाहजहांपुर के निगोही में एक शख्स ने अपने भाई और भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी। थाने से महज दो सौ मीटर दूरी पर दोहरे हत्याकांड को जाम दिया गया। पुलिस की लापरवाही पर भड़के परिजनों ने बीसलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा।

विस्तार
शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र में भाइयों के बीच रोजाना के झगड़े ने मंगलवार सुबह खूनी रूप ले लिया। निगोही थाना क्षेत्र के मोहल्ला आदर्शनगर में छोटे भाई ने लाइसेंसी बंदूक से बड़े भाई श्रीपाल (50) और भतीजी सरस्वती (20) की गोली मारकर हत्या कर दी। तीन महीने से विवाद चलने के बावजूद पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से नाराज परिजनों ने पीलीभीत-शाहजहांपुर मार्ग पर शव रखकर चार घंटे तक जाम लगाए रखा। एसपी के आश्वासन पर जाम खोला गया।

श्रीपाल और उसका छोटा भाई सोहनलाल उर्फ गुड्डू राठौर अगल-बगल रहते थे। दोनों ने घर के बाहर कोल्हू लगाए हुए थे। सोमवार को दोपहर सरसों पिसवाने आए ग्राहक को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई की थी।
श्रीपाल के बेटे सुनील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे श्रीपाल और उसकी बेटी सरस्वती घर के अंदर सो रहे थे। तभी सोहनलाल अपने परिजनों के साथ लाइसेंसी बंदूक व अन्य असलहा लेकर वहां आ गया। उसने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। श्रीपाल के पेट और हाथ में गोली लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। उनकी पत्नी तारावती के सामने बेटी सरस्वती आ गई और पेट में गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर गई।
परिवार के अन्य सदस्य भी हुए घायल
परिजन सरस्वती को सीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुनील की पत्नी विद्यावती व परिवार के अन्य सदस्यों के भी चोटें आईं हैं। हत्याकांड के बाद रातभर पुलिस हिरासत में रहने के बाद छूटकर आए श्रीपाल के पुत्र हर्षित ने सुबह साढ़े आठ बजे पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। आक्रोशित परिनों ने श्रीपाल का शव शाहजहांपुर-पीलीभीत मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।

सूचना पाकर एसपी अशोक कुमार मीणा और एडीएम प्रशासन संजय पांडेय मौके पर पहुंचे। बेटे सुनील की तहरीर पर सोहन लाल उर्फ गुड्डू, पत्नी प्रेमादेवी, पुत्र विशाल, सत्यवीर, वीरेश, बेटी गायत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद परिजनों ने दोपहर 12:30 बजे जाम खोल दिया।
एसपी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया गया। फॉरेंसिक यूनिट ने साक्ष्य भी जुटाए हैं।