सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   municipal corporation put red marks on shops for demolition in Bareilly

UP News: यूपी के इस शहर में नगर निगम ने दुकानों पर लगाए लाल निशान, व्यापारी परेशान; जानिए पूरा मामला

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 12 Jan 2026 09:46 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में कोहाड़ापीर से धर्मकांटा चौराहे तक सड़क के चौड़ीकरण में बाधक बन रहे अवैध कब्जों को नगर निगम ने चिह्नित किया है। कई दुकानों पर भी लाल निशान लगाया गया है। इससे व्यापारी परेशान हैं। 
 

municipal corporation put red marks on shops for demolition in Bareilly
नगर निगम की टीम ने दुकान पर लगाया निशान - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना के तहत कोहाड़ापीर से धर्मकांटा चौराहे तक सड़क का चौड़ीकरण होना है। इसमें बाधक बन रहे अवैध कब्जों को चिह्नित कर नगर निगम की टीम ने लाल निशान लगाए हैं। सड़क के दोनों ओर बनीं कई दुकानें भी इसकी जद में आ रहीं हैं। इस वजह से व्यापारी परेशान हैं। उन्हें अपने प्रतिष्ठान और व्यापार की चिंता सता रही है। इसको लेकर व्यापारियों ने सोमवार को नगर आयुक्त से मिलने का निर्णय लिया है।

Trending Videos


कोहाड़ापीर से लेकर धर्मकांटा चौराहे तक एक किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर 50 से अधिक दुकानें हैं। नगर निगम की टीम ने पैमाइश कर पेट्रोल पंप से धर्मकांटा तक लाल निशान लगा दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि ये निशान समान रूप से नहीं लगाए गए हैं। कहीं 1.5 तो कहीं 2.5 मीटर हिस्से को अतिक्रमण बताते हुए निशान लगाया गया है। इससे व्यापारी असमंजस में हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर रोड कितनी चौड़ी होनी है?
विज्ञापन
विज्ञापन


व्यापारियों ने रविवार को आपस में बैठक की और निगम की ओर से लगाए गए निशान को लेकर आपत्ति जताई। कहा कि पहले कोरोना महामारी में व्यापार ठप रहा, फिर महादेव सेतु के निर्माण से भी इस पर असर पड़ा है। अब अगर दुकानों पर बुलडोजर चला तो व्यापार पूरी तरह खत्म हो जाएगा। यहां सबसे ज्यादा टायर व हार्डवेयर की दुकानें और सैनिटरी स्टोर हैं। छोटे व्यापारियों ने नगर निगम पर बड़े व्यापारियों को बचाने का आरोप लगाया है। पेट्रोप पंप के पास एक धर्मस्थल पर भी निशान लगाया गया है।

municipal corporation put red marks on shops for demolition in Bareilly
दुकान पर लगा निशान - फोटो : संवाद
'किस आधार पर की पैमाइश, पता नहीं'
आफताब ने बताय कि नगर निगम की टीम ने दुकानों पर लाल निशान लगा दिए हैं। किस मानक के अनुसार पैमाइश की है, किसी दुकानदार को पता नहीं। फिरासत अली ने बताया कि कोरोना महामारी और महादेव सेतु के निर्माण की वजह से व्यापार काफी प्रभावित हुआ है। अब अगर दुकानें टूटीं तो यह खत्म हो जाएगा। 

गुरदीप सिंह ने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण के मानक क्या हैं, यह व्यापारियों को नहीं बताया गया है। निगम ने सिर्फ दुकानों पर लाल निशान लगा दिए हैं। संजीव अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम को निशान लगाने से पहले व्यापारियों से बात करनी चाहिए थी। हमें भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलना चाहिए।

नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने कहा कि मानक के अनुसार दुकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं। निगम के अधिकारी व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी आपत्तियों का निस्तारण करेंगे। उसके बाद ही काम की शुरुआत होगी। किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed