Pilibhit News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, पीलीभीत-बरेली हाईवे पर हुआ हादसा
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र में रविवार रात बरेली हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक की मौत हो गई। युवक ऑटो लेकर बरेली से अपने घर पीलीभीत लौट रहा था।
विस्तार
थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव खुंडारा निवासी दीपक कुमार (25) पुत्र मूलचंद पिछले काफी समय से बरेली में किराए पर रहकर ऑटो चलाता था। रविवार को वह अपना ऑटो लेकर बरेली से पीलीभीत होते हुए पैतृक गांव खुंडारा लौट रहा था। जैसे ही वह पीलीभीत-बरेली हाईवे पर जहानाबाद क्षेत्र में ललौरीखेड़ा और शिवपुरिया-जतीपुर के बीच नर्सरी के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दीपक उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में उसके सिर और पेट में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल दीपक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार व ऑटो को कब्जे में लेकर खड़ा करा दिया। इधर, हादसे की खबर मिलते ही मृतक के पिता मूलचंद सहित अन्य स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में मां का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने सुचारू कराया।