सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Notices will be issued to 2.33 lakh voters in Bareilly

SIR: बरेली में 2.33 लाख मतदाताओं को जारी होंगे नोटिस, एक सप्ताह में देना होगा प्रमाण

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Mon, 12 Jan 2026 08:02 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली जिले में 2.33 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी होंगे। इनको जिले में निवास संबंधित प्रमाण देना होगा। ऐसा करने पर इनका नाम मतदाता सूची में बरकरार रहेगा। प्रमाण न देने पर मतदाता सूची से नाम काट दिया जाएगा। 
 

Notices will be issued to 2.33 lakh voters in Bareilly
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली जिले में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान में नो-मैपिंग वाले 2.33 लाख वोटर मिले हैं। इनके या परिवार के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं पाए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अब इनको नोटिस जारी किया जाएगा। यह लोग यदि प्रमाण दे देते हैं, तो उनका नाम मतदाता सूची में बरकरार रखा जाएगा। निर्वाचन आयोग से वेबसाइट पर नोटिस डाउनलोड होने के विकल्प का इंतजार कर रहे हैं। विकल्प मिलते ही नो-मैपिंग वाले वोटरों को नोटिस जारी कर देंगे।
Trending Videos


उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब देने के लिए संबंधित को कम से कम एक सप्ताह का मौका जरूर दिया जाएगा। दस्तावेज कहां, कब तक और किसके पास जमा करने हैं, यह सब नोटिस में अंकित किया जाएगा। संबंधित लोगों को दस्तावेजों में निर्वाचन आयोग ने 12 विकल्प दिए हैं। आय, जाति, निवास, जन्म प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर नकल, पासपोर्ट आदि जमा करने हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एसआईआर अभियान पर एक नजर
  • 26,39,684 मतदाता पात्र पाए गए हैं।
  • 2,33,441 (6.85 फीसदी) नो-मैपिंग वाले वोटर हैं।
  • 7,16,156 मतदाता विभिन्न तरह से अपात्र मिले हैं।
  • 2,36,689 मतदाता अपने बूथ क्षेत्र से अनुपस्थित मिले।
  • 1,15,182 वोटर मृतक पाए गए हैं।

अनुपस्थित मिले पात्र वोटरों के लिए मौका जिले में 34 लाख मतदाताओं में से
7.16 लाख अपात्र मिले हैं। अपात्र मिले इन वोटरों में 2.36 लाख ऐसे मतदाता हैं, जो अपने बूथ क्षेत्र से अनुपस्थित मिले हैं। कोई वोटर मतदाता सूची में शामिल होने से छूटे न, इसलिए अनुपस्थित मिले वोटरों की भी खोजबीन हो रही है। इन्हें और एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने वाले युवाओं को मतदाता बनने का मौका दिया गया है। इसके अलावा 2.33 लाख वोटर नो-मैपिंग वाले हैं। जिन्हें नोटिस देकर 27 फरवरी तक प्रमाण देने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed