Bareilly News: लापरवाही बरतने पर दो दरोगा निलंबित, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एसएसपी ने की कार्रवाई
बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य ने दो दरोगाओं को निलंबित कर दिया। दोनों क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के प्रभारी थे। दुर्घटना के कारणों की समीक्षा करने में लापरवाही बरतने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
विस्तार
बरेली के भमोरा और मीरगंज थाने में तैनात क्रिटिकल कॉरिडोर टीम ने दुर्घटना के कारणों की समीक्षा करने में लापरवाही बरती। रविवार को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने मीरगंज थाने के सीसी टीम प्रभारी दरोगा अनीश कुमार व भमोरा थाने की सीसी टीम के प्रभारी दरोगा उपदेश कुमार को निलंबित कर दिया।
विवेचना में लापरवाही पर एसएसपी ने नवाबगंज और हाईवे सीओ से स्पष्टीकरण तलब किया है। इज्जतनगर, कैंट, सुभाषनगर, भमोरा, फतेहगंज पूर्वी, भुता, नबावगंज, हाफिजगंज, क्योलड़िया, बिथरी चैनपुर, भोजीपुरा और फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारियों को फटकार लगाई है। होटल-ढाबों के चेकिंग अभियान की समीक्षा करते हुए अवैध गतिविधि होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस पर संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती करने व पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं।
गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और संदिग्धों की निगरानी करने के आदेश दिए हैं। जिन थानों में संसाधनों की कमी है, उनको प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। एसएसपी ने अपराधियों के लंबित सत्यापन पूरे करने की भी हिदायत दी। हिस्ट्रीशीट और रजिस्टर आठ की समीक्षा भी की गई। एआई आधारित एप यक्ष के बारे में भी अधिकारियों को जानकारी दी गई।
शेरगढ़ व क्योलड़िया की टीम को इनाम
एसएसपी ने साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के लिए शेरगढ़ थाने की साइबर सेल टीम को 15 हजार और क्योलड़िया की टीम को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। संतोषजनक काम नहीं करने पर फतेहगंज पश्चिमी, इज्जतनगर, बहेड़ी, आंवला, बारादरी, मीरगंज, फरीदपुर और कोतवाली की साइबर सेल टीम को अर्दली रूम कराने का आदेश दिया गया।