{"_id":"696478a4e1ec97e0f9020bdd","slug":"accused-of-religious-conversion-under-the-pretext-of-curing-illness-in-lakhimpur-kheri-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri: बीमारी ठीक करने के बहाने धर्मांतरण का आरोप, पादरी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri: बीमारी ठीक करने के बहाने धर्मांतरण का आरोप, पादरी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:02 AM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव सुरजीपुरवा में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने पादरी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव सुरजीपुरवा में बीमारी दूर करने के नाम पर लोगों को भ्रमित कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने पादरी समेत चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि प्रार्थना सभा के दौरान नकदी, दवा, बाइबिल और क्रॉस चिह्न बांटकर ग्रामीणों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां हटाने का दबाव बनाया गया।
Trending Videos
एएसपी विवेक तिवारी के अनुसार, इस मामले में प्रार्थना सभा में शामिल रहे नितिन सैनी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। तहरीर में कहा गया है कि शुक्रवार को रामचंदी के घर पर बीमार लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों को इकट्ठा किया गया। पादरी के बुलावे पर हुई प्रार्थना सभा के दौरान देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी मिलते ही बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले हंगामा बढ़ता देख पादरी और उनके साथी मौके से भाग गए थे। तूल पकड़ता देख शनिवार देर शाम पुलिस ने रामचंद्री, राम सहारे, विजयपाल और पादरी समेत चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली।
रुपये और जमीन का देते थे लालच
आरोप है कि लंबे समय से पैसे, जमीन और राशन-पानी का लालच देकर करीब 70 हिंदू ग्रामीणों को नदी किनारे ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था।
सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जांच के बाद ही सत्यता से पर्दा उठ सकेगा। किसी भी हाल में ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
आरोप है कि लंबे समय से पैसे, जमीन और राशन-पानी का लालच देकर करीब 70 हिंदू ग्रामीणों को नदी किनारे ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था।
सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जांच के बाद ही सत्यता से पर्दा उठ सकेगा। किसी भी हाल में ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।