{"_id":"6964bc04113921e06e0927e6","slug":"chinese-manjha-seized-ahead-of-makar-sankranti-accused-arrested-in-bareilly-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: मकर संक्रांति से पहले 12 किलो चाइनीज मांझा बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: मकर संक्रांति से पहले 12 किलो चाइनीज मांझा बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:47 PM IST
विज्ञापन
सार
मकर संक्रांति नजदीक आते ही चाइनीज मांझा बेचने वाले फिर सक्रिय हो गए हैं। बरेली में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे 12 किलो चाइनीज मांझा बरामद हुआ है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में थाना बारादरी पुलिस ने रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के पास एक बोरी में चाइनीज मांझा लेकर जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना फैसल बताया। वह शहर के काकर टोला मोहल्ले का रहने वाला है। उसने बताया कि करीब साढ़े 12 किलो मांझा उसके पास है, जो उसने ही तैयार किया था। बाजार में बिक्री करने की फिराक में था। उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Trending Videos
मकर संक्रांति के दिन शहर में बड़े पैमाने पर पतंगबाजी की जाती है। बाजार में पतंगों और धागे की बिक्री हो रही है। इसकी आड़ में कुछ दुकानदार चोरी-छिपे चाइनीज मांझे भी बेचते हैं। प्रतिबंधित मांझे की बिक्री रोकने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान भी चलाती है। इसी क्रम में एक सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी फैसल को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चीनी मांझे से कब-कब हुईं घटनाएं
- 16 अगस्त को किला क्षेत्र के कुंवरपुर मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय उदित नारायण चीनी मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए थे।
- 31 जुलाई को सुफीटोला मोड़ के पास एक बाइक सवार युवक चीनी मांझे के कारण घायल हो गया था। उसकी गर्दन में चीनी मांझा फंस गया था।
- 26 जून को कुतुबखाना पुल पर बाइक सवार छात्र की गर्दन और हाथ में मांझा लिपट गया था। इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिरने से घायल हो गया था।
- पांच जून को चीनी मांझे से पूर्व पार्षद सूर्य प्रकाश गुप्ता की गर्दन कट गई थी। वह लहूलुहान होकर पुल पर ही गिर गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था।
- 10 मई को शाहजहांपुर रोड पर बाइक सवार ज्ञान रत्न व उनकी पत्नी शुंभांकी चीनी मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए थे। उनकी गर्दन व चेहरे पर जख्म हुए थे।
- दो मार्च को सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के पास मांझे की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला घायल हो गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
- 25 फरवरी को नॉर्थ सिटी निवासी फार्मा व्यवसाय करने वाले पवन सक्सेना की बेटी साक्षी सक्सेना खतरनाक मांझे की चपेट में आ गई थी। उनका गला कट गया था।
- 17 फरवरी को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी चीनी मांझे की चपेट में आने घायल हो गया था। उसकी भी गर्दन में घाव हो गया था।