राष्ट्रीय युवा दिवस: बरेली में मिनी मैराथन में दौड़े सैकड़ों लोग, 'विकसित भारत-2047' का संकल्प दोहराया
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बरेली में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें तीन आयु वर्गों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौड़ से लोगों ने विकसित भारत-2047 का संकल्प दोहराया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विस्तार
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बरेली छावनी परिषद (कैंट बोर्ड) की ओर से सोमवार को मिनी मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। कैंट स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, लेफ्टिनेंट जनरल जीओसी डीजी मिश्रा और छावनी परिषद की सीईओ डॉ. तनु जैन ने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन की शुरुआत की।
तीन आयु वर्गों के लोग हुए शामिल
मिनी मैराथन के तहत पांच किलोमीटर लंबी दौड़ में 13 से 18, 19 से 40 और 41 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। कड़ाके की ठंड में सभी लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। इसकी थीम विकसित भारत-2047 और पर्यावरण संरक्षण को लेकर रही। युवाओं व आम नागरिकों ने प्रतिभाग कर विकसित भारत के संकल्प को मजबूत किया।
कैंट बोर्ड की सीईओ डॉ. तनु जैन ने बताया कि मिनी मैराथन का मुख्य उद्देश्य 'विकसित भारत-2047' के संकल्प को मजबूत करना और पर्यावरण सरंक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। स्टेडियम से शुरू होकर यह दौड़ युगवीणा चौक, पहलवान बाबा मंदिर, बिशप चौक, कारगिल चौक और शहीद चौक से होते हुए वापस स्टेडियम में संपन्न हुई।