{"_id":"62c67173c0b09412af244ba3","slug":"nupur-sharma-was-threatened-with-beheading-faridpur-police-of-bareilly-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nupur Sharma: नुपुर शर्मा का सिर काटने की दी थी धमकी, बरेली की फरीदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nupur Sharma: नुपुर शर्मा का सिर काटने की दी थी धमकी, बरेली की फरीदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदपुर (बरेली)।
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Thu, 07 Jul 2022 11:08 AM IST
सार
नगर के मोहल्ला कस्सावान निवासी नासिर नगर में मेन रोड पर लगे तंबाकू गुटके के ठेले पर पहुंचा और वहां मौजूद लोगों से बातचीत के दौरान आरोपी नासिर ने नुपुर शर्मा को गंदी-गंदी गालियां देते हुए उनका सिर काटने की धमकी दी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
आरोपी नासिर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नुपुर शर्मा का सर काटने की धमकी देने वाले आरोपी को फरीदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
नगर के मोहल्ला कस्सावान निवासी नासिर नगर में मेन रोड पर लगे तंबाकू गुटके के ठेले पर पहुंचा और वहां मौजूद लोगों से बातचीत के दौरान आरोपी नासिर ने नुपुर शर्मा को गंदी-गंदी गालियां देते हुए उनका सिर काटने की धमकी दी। आरोपी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि अगर तुम लोग बता दो कि नुपुर शर्मा तुम हो और तुमने ही शान में गुस्ताखी की थी तो तुम्हारा भी सिर कलम कर देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। योगी सेना के हिमांशु पटेल ने वीडियो ट्वीट कर पुलिस से कार्रवाई की अपील की, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।