{"_id":"611025a38ebc3e7b2a345c56","slug":"passengers-will-be-screened-even-after-negative-report-bareilly-news-bly455722351","type":"story","status":"publish","title_hn":"निगेटिव रिपोर्ट के बाद भी होगी यात्रियों की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निगेटिव रिपोर्ट के बाद भी होगी यात्रियों की जांच
विज्ञापन

टीकाकरण
- फोटो : demo photo
विज्ञापन
मुंबई से बरेली आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर होगी कोरोना की जांच

Trending Videos
संक्रमित मिलने पर तीन सौ बेड अस्पताल में होंगे आइसोलेट, होगी निगरानी
बरेली। अतिसंवेदनशील राज्यों की सूची में दर्ज मुंबई और बंगलुरू से बरेली आने वाले यात्रियों को बगैर कोरोना जांच कराए एयरपोर्ट से बाहर नहीं भेजा जाएगा। सभी यात्रियों की मौके पर पहले एंटीजन किट से जांच होगी और आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा। शासन से निर्देश जारी होने के बाद अब सीएमओ ने एयरपोर्ट प्रबंधक को पत्र भेजकर सैंपलिंग में सहयोग करने को कहा है।12 अगस्त को मुंबई से बरेली के लिए उड़ान होगी। फ्लाइट सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक बरेली पहुंचेगी। शासन ने मुंबई में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अतिसंवेदनशील राज्यों की सूची में दर्ज किया है। उड़ान का दिन नजदीक आने पर अब अपर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर मुंबई से आने वाले प्रत्येक यात्री की जांच के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने एयरपोर्ट प्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ को यात्रियों की जांच कराने के लिए सहयोग करने को कहा है। इसके अलावा बंगलुरू से 14 अगस्त को फ्लाइट बरेली पहुंचेगी। शासन ने फ्लाइट में सवार यात्रियों की भी जांच के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन से आदेश मिलने से पहले हवाई यात्रा के जरिए बरेली पहुंचने वालों को 72 घंटे के भीतर प्राप्त आरटीपीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है। पहले निगेटिव रिपोर्ट के बावजूद किसी यात्री में कोरोना के लक्षण दिखने पर उनकी आरटीपीसीआर जांच करने के निर्देश थे मगर अब शासन ने निगेटिव रिपोर्ट साथ लाने या लक्षण न होने पर भी सैंपल की जांच करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।