{"_id":"6582c5ea198b0f7e69033a59","slug":"police-arrested-smuggler-with-580-boxes-of-english-liquor-in-shahjahanpur-2023-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बोरों में भरकर गोरखपुर ले जाई जा रही 580 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बोरों में भरकर गोरखपुर ले जाई जा रही 580 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 20 Dec 2023 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर में पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 580 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपी हरियाणा के पानीपत जिले का रहने वाला है।

आरोपी का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रामचंद्र मिशन थाना पुलिस, आबकारी और एसओजी की संयुक्त टीम ने हरदोई बाईपास चौराहे के पास ट्रक में लदी शराब को बरामद किया है। जूट के बोरों में भरकर 580 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब हरियाणा से गोरखपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 12 बजे प्रभारी निरीक्षक थाना रामचंद्र मिशन चंद्रप्रकाश शुक्ला, आबकारी निरीक्षक सदर सौरभ यादव, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन दल बरेली मनोज कुमार, एसओजी के एसआई राजाराम पाल की संयुक्त टीम ने हरदोई बाईपास चौराहे के पास एक ट्रक पकड़ा। ट्रक से 300 पेटी में 750 मिली की 3600 बोतल, 260 पेटी में 375 मिली की 6,240 बोतल, 20 पेटी में 180 मिली की 480 बोतल बरामद की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके से ट्रक चालक मनीष कुमार निवासी हरीनगर सेक्टर-6 मॉडल टाउन (पानीपत) हरियाणा को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक वर्ष से रोहतक के कृष्णा नाम के व्यक्ति के पास काम कर रहा था। कृष्णा ने उसे सोनीपत के मुरथल बस अड्डे के पास से ट्रक लोड कराकर दिया था। ट्रक को गोरखपुर बाईपास ले जाकर जाना था। वहां पहुंचने पर कृष्णा से बात करके उसके बताए पते पर ट्रक ले जाना था, तभी रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया। सीओ सिटी बीएस वीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मनीष के खिलाफ आबकारी अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा है।