{"_id":"6702263a63613ce6d70a4391","slug":"police-arrested-two-cattle-smugglers-during-an-encounter-in-lakhimpur-kheri-2024-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Encounter in Lakhimpur: पैर में गोली लगने से गो-तस्कर घायल, दो आरोपी गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Encounter in Lakhimpur: पैर में गोली लगने से गो-तस्कर घायल, दो आरोपी गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन फरार
अमर उजाला नेटवर्क, लखीमपुर खीरी
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 06 Oct 2024 11:25 AM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी जिले में दो गोतस्करों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। एक गोतस्कर जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ है।

गोतस्कर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो गोतस्करों को धौरहरा और खमरिया पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक गोतस्कर जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ है।
विज्ञापन

Trending Videos
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के लालजीपुरवा और खमरिया थाना क्षेत्र के लुधौनी में दो दिन पूर्व गोकशी कर गोतस्कर फरार हो गए थे। एससी गणेश प्रसाद शाहा ने घटनाओं को शीघ्र खुलासे के लिए दोनों थानों की पुलिस के अलावा स्वाट सर्विलांस टीम को भी लगाया था। शनिवार की रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि गोतस्कर गोमांस कार में लादकर सरसवा की ओर आ रहे हैं। सूचना पर धौरहरा सीओ प्रीतम पाल सिंह, धौरहरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार एस आई बृम्हानंद यादव खमरिया कोतवाली प्रभारी विवेक उपाध्याय ने सरसवा के पास घेराबंदी तो पुलिस को देख गोतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मझंगई निवासी गोतस्कर गुलशेर के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने गुलशेर और उसके एक साथी बरेली निवासी वकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य तीन साथी गोतस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए। मौके से पुलिस ने गोमांस लगी एक चार पहिया वाहन 315 बोर तमंचा और कारतूस भी पकड़ा है। पुलिस इनकाउंटर में घायल गुलशेर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ प्रीतम पाल सिंह ने बताया नीम गांव में गोकशी कर कार से मांस बहराइच ले रहे गो-तस्करो में दो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जबकि गैंग के अन्य तीन साथी अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। इसी गैंग ने धौरहरा और खमरिया में गोकशी की थी।