Republic Day 2026: गणतंत्र के रंग में रंगा बरेली शहर, हाई अलर्ट पर पुलिस, सोशल मीडिया पर भी निगरानी
गणतंत्र दिवस पर बरेली के सरकारी भवनों और चौराहों को भव्य रूप से सजाया गया है। जगह-जगह देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शहर से लेकर गांव-कस्बों तक गणतंत्र के रंग नजर आ रहे हैं।
विस्तार
बरेली जिले के प्रमुख सरकारी भवन और चौराहे रविवार को गणतंत्र के रंग में रंगे नजर आए। पुलिस हाई अलर्ट पर है। कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने नाकाबंदी का निर्देश दिया है। पुलिस ने होटलों, ढाबों व सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग कर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी कर रही है। शहर के सभी होटल, लॉज व ढाबों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। ठहरने वाले लोगों की पहचान, उनके आईडी प्रूफ और आगंतुक रजिस्टर की गहनता से जांच की जा रही है। होटल संचालकों को बता दिया है कि बिना किसी वैध पहचान पत्र के किसी व्यक्ति को ठहराने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी रखी जा रही है अफवाह फैलाने वालों और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 112 या आसपास के थाने व चौकी पर दें।
दिल्ली-लखनऊ रूट की ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाई
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली और लखनऊ रूट की ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रविवार को जंक्शन और आने-आने वाली ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इधर, दिल्ली के पार्सलों की लोडिंग अनलोडिंग पर शुक्रवार से ही रोक लगा दी गई है, जो मंगलवार तक जारी रहेगी।
रविवार को रेलवे अधिकारियों के अलावा आरपीएफ और जीआरपी ने बरेली जंक्शन पर लगे सीसी कैमरों की भी जांच की। सभी कैमरे क्रियाशील पाए गए। प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। दरअसल, इन्हीं प्लेटफार्म से दिल्ली, लखनऊ, देहरादून की गाड़ियों का आवागमन होता है।
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सैय्यद इमरान ने बताया कि पार्सल लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक संबंधी आदेश मिलने के बाद शुक्रवार को ही इसे लागू किया जा चुका है। राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस समेत सभी गाड़ियों की निगरानी की जा रही है। रेल पटरियों की कांबिंग भी बढ़ा दी गई है। इंस्पेक्टर जीआरपी एसके वर्मा ने बताया कि रविवार को जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर एक से छह तक विशेष अभियान चलाया गया। आने-जाने वाली गाड़ियों में भी चेकिंग की गई। कोई संदिग्ध नहीं मिला। प्रमुख गाड़ियों में स्क्वॉड को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
- गणतंत्र दिवस परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइन में सुबह 9 बजे से।
- इनरव्हील क्लब बरेली जुपिटर की ओर से शिवपुरी कॉलोनी में कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से।
- जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में आयोजन सुबह 10 बजे से।
- युवा सिंधी समाज ट्रस्ट की ओर से सर्किट हाउस चौराहा स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी स्मारक पर कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे
