सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Sadbhavna Pulao citizens gather for a feast of harmony in Bareilly

Bareilly News: सौहार्द की सुगंध से महक उठा शहर, सद्भावना पुलाव के सहभोज में जुटे लोग, दिया एकता का संदेश

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 13 Oct 2025 08:09 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में अमर उजाला की अनूठी मुहिम से रविवार को पूरा शहर सौहार्द से महक उठा। सद्भावना पुलाव सहभोज में शहरवासी जुटे। सभी ने पुलाव का स्वाद चखा और एकता का संदेश दिया। 

Sadbhavna Pulao citizens gather for a feast of harmony in Bareilly
सद्भावना पुलाव का आनंद लेतीं पूर्व मेयर सुप्रिया एरन व अन्य लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में आपसी सौहार्द की कामना से एक लाख से ज्यादा घरों से जुटाए गए एक-एक मुट्ठी चावल से निर्मित सद्भावना पुलाव की खुशबू से रविवार को शहर महक उठा। धर्मगुरुओं ने सर्वधर्म समभाव का संदेश देकर आयोजन का शुभारंभ किया। फिर शहरवासियों ने स्वाद चखा। इसी के साथ अमर उजाला के तीन दिवसीय दिवाली कार्निवल का शुभारंभ भी हुआ। डीडीपुरम स्थित शहीदचौक पर मुख्य आयोजन हुआ। 


 

Sadbhavna Pulao citizens gather for a feast of harmony in Bareilly
सद्भावना पुलाव कार्यक्रम में धर्मगुरु व शहरवासी - फोटो : अमर उजाला

सद्भावना पुलाव के सामूहिक भोज का शुभारंभ बिशप फादर डॉ. विलियम सैमुअल, ज्ञानी काले सिंह, मौलाना कासिम नियाजी, पंडित सुशील पाठक, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी, एसएसपी अनुराग आर्य, नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Sadbhavna Pulao citizens gather for a feast of harmony in Bareilly
सद्भावना पुलाव में जुटे शहरवासी - फोटो : अमर उजाला
कार्यक्रम को सराहा 
सभी ने सद्भावना पुलाव का स्वाद चखा और आपसी सौहार्द का संदेश देने के लिए आयोजित कार्यक्रम को सराहा। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद अंसारी, खाद्य प्रसंस्करण विभाग से अंशिल सिन्हा, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा, पार्षद राजेश अग्रवाल, गौरव सक्सेना, अब्दुल कय्यूम मुन्ना, शमीम अहमद मौजूद रहे। 

Sadbhavna Pulao citizens gather for a feast of harmony in Bareilly
सद्भावना पुलाव का स्वाद चखते शहरवासी - फोटो : अमर उजाला
ये लोग भी रहे मौजूद 
कार्यक्रम में उद्यमी अनिल साहनी, निहाल सिंह, मयूर धीरवानी, अजय शुक्ला, तनुज भसीन, रजत मेहरोत्रा मौजूद रहे।उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पवन अरोड़ा समेत सुनील खत्री, अनुज गुप्ता, सूरज गुप्ता, संदीप मेहरा, संजीव औतार अग्रवाल, पवन निहलानी, बरेली कॉलेज के प्रो. राजेंद्र सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद, शिक्षिका अर्चना राजपूत व अन्य लोगों की भी मौजूदगी रही। 


अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सद्भावना पुलाव का आनंद लेते शहरवासी ।


कार्यक्रम में सद्भावना पुलाव का आनंद लेते कैंट विधायक संजीव अग्रवाल व अन्य लोग।



सद्भावना पुलाव कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी, एसएसपी अनुराग आर्य, विधायक डॉ. एमपी आर्य, विधायक संजीव अग्रवाल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन श्रुति गंगवार, उद्यमी निहाल सिंह व अन्य को मंच पर सम्मानित किया गया।

 

समरसता का प्रतीक है सद्भावना पुलाव का आयोजन
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि जब शहर का माहौल संवेदनशील है, ऐसे वक्त में इस आयोजन का महत्व बढ़ जाता है। यह आयोजन सामाजिक समरसता का प्रतीक बनेगा, ऐसी कामना है। 

कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी ने कहा कि सद्भावना पुलाव जैसा अनूठा आयोजन समाज की एकजुटता के लिए बेहद जरूरी है। एक लाख से ज्यादा घरों से एक-एक मुट्ठी चावल एकत्र कर सौहार्द की मिसाल पेश की गई है। 

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि सद्भावना पुलाव भोज का आयोजन सामाजिक समरसता का प्रतीक है। समाज में द्वेष की भावना पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे आयोजन की अहम भूमिका होती है। 
जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि ऐसे प्रयास शहरवासियों में सौहार्द और सद्भावना को मजबूती प्रदान करते हैं। सर्वधर्म समभाव की कामना से आयोजित इस कार्यक्रम के जरिये एकता का संदेश दिया गया है। 

मेयर उमेश गौतम ने कहा कि बदले सामाजिक परिवेश में यह आयोजन समाज के लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। इस आयोजन में सभी वर्ग, धर्म और संप्रदाय के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए। 

विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि यह ऐसा आयोजन है, जिसके लिए एक-एक मुट्ठी चावल का दान कर बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग भी जुड़ते हैं। त्योहारी सीजन में जनता के बीच एक अच्छा संदेश गया है। 

विधायक डॉ. एमपी आर्य ने कहा कि सद्भावना पुलाव कार्यक्रम में शामिल होकर ऐसा प्रतीत हुआ कि समाज में सौहार्द के प्रति लोगों में जागरूकता है। लोगों की भागीदारी पूरे समाज को नई दिशा देगी, ऐसी उम्मीद है।

एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने कहा कि आयोजन ने शहरवासियों को सौहार्द का संदेश दिया। लोगों से अपील है कि वे इस अमिट एकता को बरकरार रखें। सर्वधर्म समभाव के लिए सराहनीय कार्य हुआ है।

एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि शानदार आयोजन के लिए अमर उजाला का आभार। आयोजन के नाम से ही यह संदेश मिलता है कि मिलजुल कर रहेंगे तो बरेली आपसी एकता की अमिट पहचान पेश करेगा। 

अर्बल कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार ने कहा कि यह ऐसा आयोजन है, जिसने सामाजिक समरसता के लिए एक लाख से अधिक लोगों को एक मंच पर साथ लाने का कार्य किया।                
पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने कहा कि हमेशा की तरह अमर उजाला की यह पहल सराहनीय है। ऐसे समय में जब बरेली सांप्रदायिक वजह से देश में चर्चा का विषय बना है, तब सौहार्द के आयोजनों की भूमिका बढ़ गई है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed