{"_id":"69254f9d6e0e05f8af025b7b","slug":"salary-of-12-blos-withheld-for-one-month-for-negligence-in-sir-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: एसआईआर में लापरवाही पर 12 बीएलओ का एक महीने का वेतन रोका, दो सुपरवाइजरों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: एसआईआर में लापरवाही पर 12 बीएलओ का एक महीने का वेतन रोका, दो सुपरवाइजरों को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:17 PM IST
सार
बरेली के फरीदपुर में एडीएम प्रशासन ने सोमवार को एसआईआर अभियान की समीक्षा की। इसमें 12 बीएलओ और दो सुपरवाइजरों की लापरवाही सामने आई। इस पर बीएलओ का एक महीने का वेतन रोका गया है। जबकि सुपरवाइजरों को नोटिस जारी किया गया है।
विज्ञापन
एडीएम प्रशासन ने की कार्यों की समीक्षा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के फरीदपुर तहसील क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की गई है। एडीएम प्रशासन ने सोमवार को तहसील कार्यालय में बैठक के बाद 12 बीएलओ का एक माह का वेतन रोक दिया है। साथ ही दो सुपरवाइजरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं, दूसरी ओर अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ व सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया।
Trending Videos
फरीदपुर तहसील सभागार में सोमवार शाम को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत एईआरओ, सुपरवाइजर, बीएलओ की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन नोडल अधिकारी पूर्णिमा सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने पाया कि हरेली अलीपुर के बीएलओ योगेंद्र पाल, जयवीर वंडिया खुर्द के बीएलओ राजीव कुमार यादव, वेहरा के सुआलाल‚ करतोली के बीएलओ मनोज कुमार शिवपुरी के बीएलओ मो. ताहिर सहित 12 बीएलओ के कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP News: बरेली में एसआईआर अभियान में मीरगंज टॉप पर, चुनाव आयोग ने की सराहना, पूछी काम की रणनीति
एडीएम प्रशासन ने खंड शिक्षा अधिकारी को उन सभी का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर लेखपाल प्रीति रस्तोगी व केवल सिंह राना को नोटिस जारी कर उनके वेतन भी रोकने के निर्देश दिए। बैठक में सभी को निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा है।