{"_id":"677a5bee6beaf1697d0745d8","slug":"shopkeeper-threw-boiling-oil-on-child-face-when-he-asked-for-pakoda-in-lakhimpur-kheri-2025-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri: पकौड़ी मांगी तो चेहरे पर दुकानदार ने फेंका खौलता तेल, काफी झुलस गया बच्चा; आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri: पकौड़ी मांगी तो चेहरे पर दुकानदार ने फेंका खौलता तेल, काफी झुलस गया बच्चा; आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, लखीमपुर खीरी
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 05 Jan 2025 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी जिले में दुकानदार ने बच्चे के पकौड़ी मांगने पर उसके चेहरे पर खौलता तेल उड़ेल दिया, जिससे बच्चा काफी झुलस गया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Crime news
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के परौरी गांव में एक दुकानदार ने बच्चे के पकौड़ी मांगने पर उसके चेहरे पर खौलता तेल उड़ेल दिया। इस दौरान बच्चा काफी झुलस गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी आठ वर्षीय विकास पुत्र धनीराम खेलते हुए गांव में ठेलिया पर पकौड़ी बेचने वाले सुरेश पुत्र श्रीप्रकाश के पास पहुंच गया। पकौड़ी बना रहे दुकानदार से पकौड़ी मांगने लगा। पहले दुकानदार ने उसे मना किया, जब बच्चे ने फिर पकौड़ी मांगी तो उस पर खौलता तेल उड़ेल दिया। इससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंचे कफारा चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को मेडिकल के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।