{"_id":"691c642705e9d223830c14ef","slug":"six-people-booked-for-demanding-rs-50-lakh-as-dowry-in-bareilly-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: दहेज में मांगे 50 लाख रुपये, लड़की पक्ष के मना करने पर तोड़ा रिश्ता, छह लोगों पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: दहेज में मांगे 50 लाख रुपये, लड़की पक्ष के मना करने पर तोड़ा रिश्ता, छह लोगों पर रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदपुर (बरेली)
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 18 Nov 2025 05:49 PM IST
सार
बरेली के फरीदपुर निवासी युवती का रिश्ता नोएडा के युवक से तय हुआ था। लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के वालों ने दहेज में 50 लाख रुपये नकद मांगे। मना करने पर गाली गलौज और मारपीट की। युवक ने शादी से इनकार कर दिया।
विज्ञापन
फरीदपुर थाना
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
दहेज में 50 लाख रुपये न मिलने पर नोएडा निवासी लड़का पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया। आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों के साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी गई। बरेली में पीड़ित परिवार की तहरीर पर फरीदपुर थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
Trending Videos
फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि नगर के मोहल्ला मिर्धान गली गन्ना दफ्तर निवासी शुभम प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन अंकिता तोमर का विवाह शांतनु सोलंकी के साथ तय किया था। 12 अक्टूबर को फरीदपुर के केसरपुर में एक ढाबे में दोनों पक्ष मिले। शगुन दो नवंबर को बरेली के एक होटल में हुआ, जिसमें उन्होंने करीब 35 लाख रूपये खर्च किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दहेज में मांगे 50 लाख रुपये नकद
शुभम प्रताप सिंह के मुताबिक शगुन समाप्त होने के बाद लड़के वाले बोले, जब बरेली तक आ ही गए तो इसी बहाने आपके घर चलकर आगे लेन-देन की बात भी कर ली जाएगी और घर भी देख लेंगे। उसी दिन समय करीब 6:30 बजे शाम को शांतनु सोलंकी, ममता सोलंकी व अनिल सिंह, शुभ्र, राकेश सिंह चौहान व साथ में फतेहगंज पूर्वी के शिवपुरी रधौली गांव निवासी रेनू भी आई। ये लोग शादी में 50 लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। लड़की पक्ष ने रुपये देने से मना कर दिया।
गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप
आरोप है कि लड़की पक्ष के विरोध करने पर शांतनु सोलंकी उग्र हो गया और गाली देने लगा। गाली देने से मना किया, तभी सभी लोग शुभम प्रताप सिंह व उनके मामा के साथ मारपीट करने लगे। दहेज में रुपये न देने पर शादी करने से मना कर दिया। पुलिस बुलाने की बात कहने पर लड़के वाले जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शांतनु समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।