{"_id":"685648cbae8c8fcdb8017ad1","slug":"ssp-anurag-arya-suspended-the-constable-who-was-absent-for-one-and-a-quarter-years-in-bareilly-2025-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: सवा साल से गैरहाजिर चल रहा सिपाही, एसएसपी अनुराग आर्य ने किया निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: सवा साल से गैरहाजिर चल रहा सिपाही, एसएसपी अनुराग आर्य ने किया निलंबित
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 21 Jun 2025 11:24 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में सवा साल पहले सिरौली थाने के सिपाही को जेल ड्यूटी पर भेजा गया था। वहां से वह बिना बताए छुट्टी पर चला गया। थाने में भी कोई सूचना नहीं दी। इस पर एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।

एसएसपी अनुराग आर्य
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में बगैर सूचना दिए सवा साल से ड्यूटी से गैरहाजिर रहना सिपाही को भारी पड़ गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना सिरौली में तैनात सिपाही कृपाल सिंह को पिछले साल 12 सितंबर को केंद्रीय कारागार की सुरक्षा ड्यूटी के लिए रवाना किया गया था। सात नवंबर को ड्यूटी समाप्त होने के बाद कृपाल सिंह इज्जतनगर से सिरौली के लिए रवाना हुआ लेकिन इसके बाद उसने थाने में वापसी दर्ज नहीं कराई। तब से सिपाही कृपाल सिंह गैरहाजिर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bareilly: सड़कों पर घूम रही थीं अहमदाबाद की नौ युवतियां, हरकत देख लोगों ने बुला ली पुलिस, बताई ये मजबूरी
कृपाल सिंह ने इससे संबंधित कोई सूचना भी थाने पर नहीं दी। एसएसपी अनुराग आर्य ने अनुशासनहीनता और कदाचार करने पर सिपाही कृपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।