सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Strict action will be taken against anyone who creates disturbance during New Year celebrations in Bareilly

New Year 2026: बरेली में नए साल के जश्न पर हुड़दंग किया तो होगी सख्त कार्रवाई, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 30 Dec 2025 02:14 PM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में नए साल के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। अगर किसी ने हुड़दंग किया तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। एसएसपी ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं दो दिन शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। 

Strict action will be taken against anyone who creates disturbance during New Year celebrations in Bareilly
एसएसपी अनुराग आर्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में नए साल पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। नए साल के जश्न में हुड़दंग किया तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सभी को यह हिदायत दी जाती है कि सड़क पर किसी प्रकार भी गलत व्यवहार न करें। आयोजकों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की ऐसी गतिविधि न हो, जिससे कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
Trending Videos


शहर में नए साल के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत 31 दिसंबर और एक जनवरी को शहर में डायवर्जन लागू रहेगा। शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों  (आवश्यक वस्तु सामग्री को छोड़कर) का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंध के कारण भारी वाहनों के डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। यातायात पुलिस ने शहरवासियों से डायवर्जन का पालन करने की अपील की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह रहेगी व्यवस्था 
  • बदायूं से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन भमोरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, बड़ा बाईपास होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे।
  • बदायूं की तरफ से लखनऊ व शाहजहांपुर एवं पीलीभीत की तरफ जाने वाले वाहन देवचरा चौराहे से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी होते हुए बड़े बाईपास से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमौरा होते हुए बदायूं जाएंगे।
  • पीलीभीत, नैनीताल की तरफ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए बदायूं जाएंगे।
  • दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाइपास फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए बदायूं जाएंगे।
  • लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद को जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी बड़ा बाइपास, विलयधाम, विल्वा, झुमका तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जाएंगे।

नए साल पर यातायात व्यवस्था का पालन कराने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी सीबीगंज-झुमका तिराहे पर, थाना प्रभारी इज्जतनगर- विलवा, विलयधाम व लालपुर गांव कट पर, थाना प्रभारी बिथरी चैनपुर- नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहे पर, थाना प्रभारी कैंट- बुखारा मोड़ पर, थाना प्रभारी सुभाषनगर- रामगंगा तिराहे पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाएंगे ताकि भारी वाहन शहर में प्रवेश न कर सकेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed