New Year 2026: बरेली में नए साल के जश्न पर हुड़दंग किया तो होगी सख्त कार्रवाई, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी
बरेली में नए साल के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। अगर किसी ने हुड़दंग किया तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। एसएसपी ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं दो दिन शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।
विस्तार
शहर में नए साल के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत 31 दिसंबर और एक जनवरी को शहर में डायवर्जन लागू रहेगा। शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों (आवश्यक वस्तु सामग्री को छोड़कर) का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंध के कारण भारी वाहनों के डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। यातायात पुलिस ने शहरवासियों से डायवर्जन का पालन करने की अपील की है।
यह रहेगी व्यवस्था
- बदायूं से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन भमोरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, बड़ा बाईपास होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे।
- बदायूं की तरफ से लखनऊ व शाहजहांपुर एवं पीलीभीत की तरफ जाने वाले वाहन देवचरा चौराहे से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी होते हुए बड़े बाईपास से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
- लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमौरा होते हुए बदायूं जाएंगे।
- पीलीभीत, नैनीताल की तरफ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए बदायूं जाएंगे।
- दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाइपास फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए बदायूं जाएंगे।
- लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद को जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी बड़ा बाइपास, विलयधाम, विल्वा, झुमका तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जाएंगे।
नए साल पर यातायात व्यवस्था का पालन कराने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी सीबीगंज-झुमका तिराहे पर, थाना प्रभारी इज्जतनगर- विलवा, विलयधाम व लालपुर गांव कट पर, थाना प्रभारी बिथरी चैनपुर- नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहे पर, थाना प्रभारी कैंट- बुखारा मोड़ पर, थाना प्रभारी सुभाषनगर- रामगंगा तिराहे पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाएंगे ताकि भारी वाहन शहर में प्रवेश न कर सकेंगे।
