{"_id":"6953702cbb1d668a4b0b19c9","slug":"year-ender-unrest-in-bareilly-made-headlines-across-the-country-and-the-district-was-rocked-by-murders-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अलविदा 2025: देशभर में सुर्खियों में रहा बरेली का बवाल, हत्याओं से दहला जिला; जानें बड़े घटनाक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलविदा 2025: देशभर में सुर्खियों में रहा बरेली का बवाल, हत्याओं से दहला जिला; जानें बड़े घटनाक्रम
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 30 Dec 2025 02:33 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में 26 सितंबर को हुआ बवाल देशभर में सुर्खियां बना रहा। इसके अलावा कई ऐसी आपराधिक घटनाएं भी हुईं तो चर्चित रहीं। जानते हैं सालभर के बड़े घटनाक्रम...
बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के दौरान की तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साल 2025 में जघन्य अपराधों में कमी जरूर दर्ज की गई, लेकिन इस साल का दामन भी वक्त-वक्त पर खून से लाल होता रहा। इस बरस बरेली जिले में कुछ चर्चित हत्याएं हुईं तो 26 सितंबर को हुआ बवाल पूरे देश में सुर्खियां बना। पति संग मिलकर प्रेमी को ठिकाने लगाने का मामला भी बेहद चर्चित रहा। अन्य तरह के अपराध में भी उतार-चढ़ाव चलता रहा।
ये हत्याएं रहीं चर्चित
बवालियों ने पुलिस को दी चुनौती
26 सितंबर को बवालियों ने न सिर्फ शहर की फिजा में जहर घोला, साथ ही पुलिस को भी निशाना बनाया। अब तीन माह से पुलिस की ऊर्जा आरोपियों पर कार्रवाई में खर्च हो रही है। पुलिस ने बवाल के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर के खिलाफ कुल 14 मामले दर्ज किए हैं। 11 मामलों में तौकीर और उसके गुर्गों पर चार्जशीट दाखिल की गई है। मौलाना के खिलाफ पुराने मामलों की फाइल भी खुल गईं हैं।
मौलाना के 187 गुर्गों के नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आए। 87 गुर्गों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 22 आरोपियों को नोटिस तामील कराए गए हैं। 110 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है। आरोपियों की संपत्तियों को सील और जमींदोज किया गया। 77 आरोपियों पर कार्रवाई बाकी है। बवाल के दौरान 36 पुलिसकर्मी व एक नागरिक घायल हुआ था।
Trending Videos
ये हत्याएं रहीं चर्चित
- 11 फरवरी को सेटेलाइट बस स्टैंड पर भीड़भाड़ के बीच प्रतापगढ़ निवासी पार्सल ठेकेदार बंधुओं पर गोलीबारी की गई थी। इसमें अतुल पांडेय घायल हो गए थे जबकि अनुज पांडेय की मौत हो गई थी।
- 27 सितंबर को बारादरी क्षेत्र में हनुमान दल के जिला उपाध्यक्ष बिशारतगंज निवासी गौरव गोस्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- बिथरी चैनपुर में 15 अक्तूबर को रामलीला मेला देखकर लौट रहे युवक अभिषेक यादव की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि कहासुनी के बाद शराब का गिलास छलकने पर वारदात को अंजाम दिया था।
- पति और ससुराल वालों ने दहेज में कार की मांग को लेकर 27 नवंबर को अधिवक्ता महजबीन अंसारी की हत्या कर दी। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर वकीलों ने कई दिन भूख हड़ताल और धरना-प्रदर्शन भी किया था।
- पांच दिसंबर की सुबह सेंथल में मुकेश नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी। जांच में पता लगा कि मुकेश के शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे। बाद में महिला ने पति का साथ दिया और दोनों ने मिलकर मुकेश की हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बवालियों ने पुलिस को दी चुनौती
26 सितंबर को बवालियों ने न सिर्फ शहर की फिजा में जहर घोला, साथ ही पुलिस को भी निशाना बनाया। अब तीन माह से पुलिस की ऊर्जा आरोपियों पर कार्रवाई में खर्च हो रही है। पुलिस ने बवाल के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर के खिलाफ कुल 14 मामले दर्ज किए हैं। 11 मामलों में तौकीर और उसके गुर्गों पर चार्जशीट दाखिल की गई है। मौलाना के खिलाफ पुराने मामलों की फाइल भी खुल गईं हैं।
मौलाना के 187 गुर्गों के नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आए। 87 गुर्गों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 22 आरोपियों को नोटिस तामील कराए गए हैं। 110 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है। आरोपियों की संपत्तियों को सील और जमींदोज किया गया। 77 आरोपियों पर कार्रवाई बाकी है। बवाल के दौरान 36 पुलिसकर्मी व एक नागरिक घायल हुआ था।
अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर शूटरों ने की फायरिंग
11 और 12 सितंबर की रात शहर स्थित अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर गोल्डी बरार गैंग के बाइक सवार शूटरों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। एसटीएफ ने दिल्ली और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर सोनीपत निवासी रविंद्र और अरुण को गाजियाबाद में ढेर कर दिया।
चिटफंड कंपनियों ने लगाया निवेशकों को चूना
11 और 12 सितंबर की रात शहर स्थित अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर गोल्डी बरार गैंग के बाइक सवार शूटरों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। एसटीएफ ने दिल्ली और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर सोनीपत निवासी रविंद्र और अरुण को गाजियाबाद में ढेर कर दिया।
चिटफंड कंपनियों ने लगाया निवेशकों को चूना
- कटरा चांद खां के निवासी अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड के निदेशक पूर्व भाजपा नेता सूर्यकांत मौर्य और उसके भाई शशिकांत ने बदायूं व बरेली में दफ्तर खोलकर करोड़ों रुपये कंपनी में निवेश कराए। जून में दफ्तर बंद कर दोनों भाग गए। पुलिस इनाम घोषित करने के अलावा सूर्यकांत और उसके गिरोह पर ठोस कार्रवाई नही कर सकी। इस मामले में हाईकोर्ट ने भी पुलिस को फटकार लगाई थी।
- कैनविज कंपनी के निदेशक कन्हैया गुलाटी ने अपने गुर्गों और परिवार के साथ मिलकर सैकड़ों लोगों की मेहनत की कमाई डकार ली। जिले में गुलाटी गैंग पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। एसएसपी ने एसआईटी भी गठित कर दी है, लेकिन निवेशकों को ठगों की गिरफ्तारी और रकम वापस मिलने का इंतजार है।
- ट्रेडिंग में निवेश करने पर मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोपी किला निवासी शैलेंद्र भी पुलिस की पकड़ से दूर है। साल के शुरुआत में शैलेंद्र लोगों के करोड़ों रुपये लेकर चंपत हो गया। उसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने शैलेंद्र की पत्नी हेमा राजपूत, गुर्गे रवि और प्रवेश को जेल भेजा, लेकिन शैलेंद्र का कोई सुराग नहीं लगा सकी।
पुलिस की कार्रवाई पर एक नजर
- गैंगस्टर के 23 मुकदमे दर्ज कर 128 अपराधियों पर कार्रवाई की गई।
- 289 अपराधियों पर गुंडा एक्ट लगाया गया।
- 218 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।
- 37 अपराधियों को जिला बदर किया गया।
- एनडीपीएस के 276 मुकदमे दर्ज कर 509 तस्करों पर कार्रवाई की। इस दौरान करीब 11 किलो स्मैक, 111 किलो अफीम, 817 ग्राम कोकीन सहित गांजा, चरस, मार्फिन, हेरोइन, डोडा व अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए।
- बरेली के चार तस्कर झारखंड में, चार हरियाणा में, दो असम में, एक मणिपुर में, एक पश्चिम बंगाल, एक पंजाब, तीन नेपाल में और 11 उत्तराखंड में पकड़े गए। बरेली एएनटीएफ यूनिट ने आंवला के गांव लक्ष्मीपुर निवासी नन्हे उर्फ हरीराम के खिलाफ पिट एनडीपीएस की कार्रवाई की।
उम्मीदें 2026
- जिले में नौ नई चौकियां और एक नया थाना बनाया जाएगा।
- जिले को नई भर्ती के जरिये 1393 पुरुष व महिला आरक्षी मिले हैं। इनको तैनाती देकर उनकी रुचि के मुताबिक जिम्मेदारी दी जाएगी।
- जाम व सड़क दुर्घटना रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट सुधारे जाएंगे। यातायात पुलिस उपकरणों से लैस होगी।
- हाईवे पर अवैध कट आदि बंद किए जाएंगे। जेब्रा लाइन, स्टाप लाइन और विभाजक पट्टी बनवाई जाएंगी। नई ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएंगी।
- अवैध बाजार हटवाए जाएंगे। सिग्नल लाइटों की टाइमिंग ठीक कराई जाएगी।
