सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Suspecting urea fertilizer used for industrial purposes the Divisional Commissioner ordered investigation

Bareilly News: यूरिया खाद का उपयोग औद्योगिक कार्य में होने का संदेह, मंडलायुक्त ने दिए जांच के आदेश

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 30 Dec 2025 07:59 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने सोमवार को चारों जिले के अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक की। मंडलायुक्त ने यूरिया खाद की बढ़ती खपत पर संदेह जताया कि कहीं इसका उपयोग औद्योगिक कार्य में तो नहीं हो रहा है। इस पर जांच के आदेश दिए गए हैं।  

Suspecting urea fertilizer used for industrial purposes the Divisional Commissioner ordered investigation
मंडलायुक्त ने चारों जिलों के अफसरों के साथ की मंडलीय समीक्षा बैठक - फोटो : मीडिया सेल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली मंडल में यूरिया खाद की बढ़ती मांग को लेकर मंडलायुक्त ने इसके औद्योगिक कार्य में प्रयोग होने का संदेह जताया है। उन्होंने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कृषि अधिकारियों से खाद की समस्या पर पूछताछ की। वहीं, सीएमओ को स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। संस्थागत प्रसव की संख्या कम होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी भी जाहिर की है।

Trending Videos


मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी सोमवार को चारों जिले के अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कृषि अधिकारियों से बिना सब्सिडी प्रति बोरी यूरिया खाद का मूल्य पूछा तो बताया गया कि किसानों को एक बोरी यूरिया खाद पर 1185.26 रुपये की छूट (सब्सिडी) मिल रही है। वैसे प्रति बोरी यूरिया का मूल्य 1451.76 रुपये है, पर सब्सिडी का लाभ देकर किसानों को सिर्फ 266.50 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है। चूंकि, औद्योगिक क्षेत्र में प्रयोग होने वाली यूरिया महंगी होती है और उसमें कोई सब्सिडी का लाभ भी नहीं है, हालांकि नाईट्रोज उसमें भी 46 प्रतिशत होती है। ऐसे में संदेह होने पर मंडलायुक्त ने चारों जिलों के डीएम और संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देश दिए हैं कि यूरिया खाद की खपत की जांच कर ली जाए। संयुक्त निदेशक कृषि ने मंडलायुक्त को मंडल में यूरिया खाद का अभाव न होने की बात बताई।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ेंUP News: बीटेक पास युवक ने बनाई थी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की क्लोन वेबसाइट, छात्र-छात्राएं थे निशाने पर

इसी क्रम में मंडलायुक्त ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। डॉक्टरों की उपलब्धता और टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के बारे में सीएमओ से पूछताछ की। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में पाया कि ग्राम अमरिया, जरियनपुर और बरखेड़ा में प्रसव कम हो पा रहे हैं। जरियनपुर एवं पूरनपुर में सिजेरियन भी नहीं हो पा रहे हैं। सीएमओ से कारण पूछने के बाद उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 से अधिक प्रसव कराएं। चिकित्सा इकाईयों में अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा संबंधी आदेशों का अनुपालन हो। बरेली सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने मंडलायुक्त को बताया कि 16 स्वास्थ्य केंद्रों में से 14 में फायर एनओसी मिल गई है। बिथरी चैनपुर और फतेहगंज पश्चिमी के स्वास्थ्य केंद्र के लिए अभी एनओसी नहीं मिल पाई है। नियमित टीकाकरण में मंडल का प्रतिशत 96.4 पाया गया, जबकि आयुष्मान कार्ड बनाने में बदायूं पीछे पाया गया।

क्रय केंद्रों से किसानों का लौटाएं नहीं, ध्यान दें अधिकारी
धान खरीद की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने खरीद अधिकारियों से कहा कि क्रय केंद्रों पर किसान से धान खरीद न करने की शिकायतें आ रही हैं, उन्हें विभिन्न कारण दिखाकर वापस कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खरीद अधिकारी ध्यान रखें कि शिकायतें न आएं। मंडलायुक्त के पूछने पर खरीद अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 27 दिसंबर तक मंडल में लक्ष्य के सापेक्ष 84.65 प्रतिशत अर्थात 60.86 लाख क्विंटल धान की खरीद बताई गई। साथ ही 63 प्रतिशत धान मिलों को भेजने का दावा किया गया। खरीदे गए धान में बरेली जिले में 14.87 लाख क्विंटल, बदायूं में 3.2 लाख क्विंटल, शाहजहांपुर 25.52 लाख क्विंटल, और पीलीभीत में 17.18 लाख क्विंटल शामिल है।

ये भी हुए निर्देश
- स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं का वितरण सही हो रहा या नहीं, सीएमओ जांच लें।
- शाहजहांपुर में शहरी आरोग्य मंदिरों की सक्रियता बढ़ाएं।
- बोगस फर्मों की फैली चेन को चिह्नित कर कार्रवाई करें।
- आबकारी विभाग शराब बिक्री में ओवर रेटिंग न होने दे।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed