{"_id":"62a206e7315d045e62008e98","slug":"tauqeer-raza-protest-for-arrest-of-nupur-sharma-on-june-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nupur Sharma: तौकीर रजा ने नुपुर की गिरफ्तारी के लिए 17 जून को धरने का किया एलान, इस वजह से बदली प्रदर्शन की तारीख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nupur Sharma: तौकीर रजा ने नुपुर की गिरफ्तारी के लिए 17 जून को धरने का किया एलान, इस वजह से बदली प्रदर्शन की तारीख
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 09 Jun 2022 08:12 PM IST
सार
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने 10 जून को इस्लामियां ग्राउंड में धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी। 10 जून को गंगा दशहरा स्नान के चलते इसे स्थगित कर दिया था। अब 17 जून को धरने का एलान किया है।
विज्ञापन
मौलाना तौकीर रजा
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने 17 जून को जुमे की नमाज के बाद इस्लामियां ग्राउंड में धरने का एलान किया है। कहा है कि इसमें युवाओं के साथ महिलाएं, बच्चे भी शामिल होंगे। यौमे दुरूद के नाम से धरना होगा। दो घंटे तक धरने में दुरूद पढ़ा जाएगा फिर मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Trending Videos
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने 10 जून को इस्लामियां ग्राउंड में धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी, जिसको उन्होंने कल स्थगित कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौलाना तौकीर रजा खां का कहना है कि उन्होंने नुपुर शर्मा को भाजपा से बर्खास्त करने की मांग की थी, जो पूरी हो गई है लेकिन अभी गिरफ्तारी बाकी है। बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान मौलाना ने कहा था कि 10 जून को दशहरा गंगा स्नान है। इसकी आड़ में शरारती तत्व अमन खराब न कर सकें इसलिए फिलहाल धरना स्थगित कर दिया है। उन्होंने अगली तारीख का जल्द एलान करने की बात कही थी।