सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   karva chauth women crowd gathering in the beauty parlors in bareilly

Bareilly News: करवाचौथ को लेकर ब्यूटी पार्लर में भीड़ बढ़ी, खनक रही चूड़ियों वाली गली

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Sat, 19 Oct 2024 12:39 PM IST
सार

बरेली में करवाचौथ को लेकर बाजार गुलजार है। जमकर खरीदारी हो रही है। वहीं सुहागिनों के सजने संवरने का दौर भी शुरू हो गया है, जिससे ब्यूटी पार्लरों में भीड़ उमड़ रही है। 

विज्ञापन
karva chauth women crowd gathering in the beauty parlors in bareilly
दुकान पर चूड़ियां खरीदती महिलाएं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में करवाचौथ पर सुहागिनों के सजने-संवरने का दौर शुरू हो गया है। ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग चल रही है। महिलाएं मनपसंद, साड़ियां, चूड़ी, कंगन, आभूषण, शृंगार के सामन सहित करवे की खरीदारी कर रही हैं। शुक्रवार से उनके ब्यूटी पार्लर पहुंचकर संवरने का सिलसिला शुरू है। मेहंदी लगवाने पर महिलाओं का खासा जोर है। गुजराती हस्तकला से सजे करवे, कॉस्मेटिक के नियॉन शेड्स की मांग ज्यादा है। शुक्रवार को कुतुबखाना, बड़ा बाजार, आलमगिरीगंज, सुभाषनगर, सिविल लाइंस आदि बाजारों में महिलाओं की कतार लगी रही।

Trending Videos


पूजा के लिए स्टील, पीतल, तांबा समेत चांदी के सजावटी लोटे और मिट्टी के सादे करवों के साथ चांदी के करवों की भी बिक्री जोरों पर है। श्यामगंज बाजार में करवों की कीमत 50 रुपये से शुरू है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक चांदी के करवे की कीमत डेढ़ हजार रुपये से शुरू है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

karva chauth women crowd gathering in the beauty parlors in bareilly
करवा खरीदती महिला - फोटो : अमर उजाला

कुंदन और लाख की चूड़ियां हैं पहली पसंद 
गली मनिहारन के विक्रेताओं के मुताबिक करवाचौथ पर कुंदन रजवाड़ा, अमेरिकन डायमंड, लाख की चूड़ियां पहली पसंद हैं। कीमत 400 रुपये से शुरू है। अमेरिकन डायमंड करीब 450 रुपये और लाख की चूड़ियां 150 रुपये से शुरू हैं। लाल रंग की चूड़ियों की बिक्री ज्यादा है। मैचिंग कलर की चूड़ी, कंगन का सेट महिलाओं को भा रहा है।

रामपुर, कासगंज के कलाकार लगा रहे मेहंदी
मेहंदी रचाने के लिए सिविल लाइंस, नावल्टी चौराहा, पटेल चौक, बड़े शोरूम के बाहर कलाकारों की संख्या बढ़ने लगी है। सिविल लाइंस में मेहंदी लगा रहे रामपुर के प्रदीप ने बताया कि करवाचौथ पर सहयोग के लिए उन्होंने 10 साथियों को भी बुलाया है। एक महिला को मेहंदी लगाने में 15 मिनट लगते हैं। अन्य ग्राहकों को इंतजार न करना पड़े, इसलिए लोग बुलाए हैं।

karva chauth women crowd gathering in the beauty parlors in bareilly
ब्यूटी पार्लर में महिला - फोटो : अमर उजाला

सुहागिनों को भा रहा डायमंड फेशियल पैकेज 
ब्यूटी पार्लरों में फेशियल, मेकअप, ड्रेस पहनाने तक के पैकेज हैं। फेशियल के साथ आईब्रो, ब्लीच, वैक्सिंग, थ्रेडिंग, हेडवॉश एंड ब्लोड्राई, हेड मसाज, पेडिक्योर, मेनिक्योर आदि शामिल हैं। ब्यूटी पार्लर संचालिका दीक्षा गंगवार के मुताबिक ज्यादातर सुहागिनें डायमंड फेशियल पसंद कर रही हैं। कीमत 700 से शुरू है। शहर के प्रमुख सैलून में तीन से दस हजार के पैकेज भी बुक हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed