{"_id":"6730ad4a39dc4a21720e396d","slug":"two-people-died-after-tractor-trolley-filled-with-sugarcane-overturned-at-ajbapur-sugar-mill-2024-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri: अजबापुर चीनी मिल जा रहा गन्ने से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटा, दो की मौत और चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri: अजबापुर चीनी मिल जा रहा गन्ने से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटा, दो की मौत और चार घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहम्मदी (लखीमपुर खीरी)
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 10 Nov 2024 06:25 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी जिले में मोहम्मदी-पसगवां हाईवे पर गन्ने से भरा टैक्ट्रर ट्रॉली के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

गन्ने से भरा टैक्ट्रर-ट्रॉली पलटा
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोहम्मदी क्षेत्र में मोहम्मदी-पसगवां हाईवे पर रविवार को गन्ने से भरा टैक्ट्रर ट्रॉली के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, भुईहरा निवासी विनोद उर्फ नन्हें रविवार सुबह करीब 10:00 बजे अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना भरकर अजबापुर चीनी मिल ले जा रहे थे। उनके साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पांच और लोग भी सवार थे। मोहम्मदी-पसगवां हाईवे पर भठ्ठे के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और गन्रे को हटाकर घायलों को बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में गांव के सुखपाल के 18 वर्षीय पुत्र अशोक और 19 वर्षीय निवास गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही हादसे में 22 वर्षीय तन्नू, 24 वर्षीय दुर्गेश और 20 वर्षीय दिवाकर तथा ट्रैक्टर चालक नन्हें भी घायल हो गए। नन्हें को शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया। अन्य घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।