{"_id":"674342fd46401e90d10b257d","slug":"two-youths-died-in-collision-between-car-and-bike-in-lakhimpur-kheri-2024-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Road Accident: पलिया-भीरा मार्ग तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Road Accident: पलिया-भीरा मार्ग तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, पलियाकलां (लखीमपुर खीरी)
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 24 Nov 2024 08:45 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी जिले में तेज रफ्तार कार व बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पलिया-भीरा मार्ग पर कचनारा के पास तेज रफ्तार कार व बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है। कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया है। घटना के बाद काफी भीड़भाड़ भी सड़क पर लगी रही।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम लखीमपुर की कांशीराम कालोनी निवासी संदीप कुमार (35) पुत्र सोबरन लाल और दिलशाद (32) पुत्र नसरूद्दीन पलिया बाइक से गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों फेरी करने का कार्य करते थे और पलिया समेत अन्य जगहों पर फेरी करने के बाद वापस अपने गंतव्य को जाते थे। रविवार की देर शाम को वह भीरा बाजार करने के बाद बाइक से दोनों लोग वापस अपने घर जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कचनारा के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर सीओ यादवेंद्र यादव पलिया व भीरा पुलिस के साथ मौके पर जा पहुंचे। कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।