{"_id":"6861219aba895eeee00e96c6","slug":"water-level-of-sharda-increased-after-releasing-excess-water-from-banbasa-barrage-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बनबसा बैराज से अतिरिक्त पानी छोड़ने पर शारदा का जलस्तर बढ़ा, रेल लाइन के पास रिसाव; किसानों ने लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बनबसा बैराज से अतिरिक्त पानी छोड़ने पर शारदा का जलस्तर बढ़ा, रेल लाइन के पास रिसाव; किसानों ने लगाया जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 29 Jun 2025 05:19 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी में बनबसा बैराज से एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने से पलिया कलां में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। रेल लाइन पर रिसाव शुरू होने के बाद किसानों ने जाम लगाया। प्रशासन और रेलवे के आश्वासन पर किसान कारसेवा के जरिए रेल लाइन बचाने में जुटे।

शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनबसा बैराज से एक लाख क्यूसेक से ज्यादा अतिरिक्त पानी छोड़ने के कारण पलिया कलां में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। उस जगह से रिसाव शुरू हो गया, जिस जगह पर नदी ने पिछली बार रेल लाइन काटी थी। इसके बाद भी प्रभावित गांवों के किसानों और ग्रामीणों ने पलिया भीरा मार्ग पर जाम लगा दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने किसी तरह से लोगों को समझाकर रेलवे के अधिकारियों से वार्ता का आश्वासन दिया, जो किसानों ने मान लिया और करीब एक घंटे बाद जाम खुला। इसके बाद एसडीएम, तहसीलदार आरती यादव, सीओ, थानाध्यक्ष, रेलवे अधिकारियों संग किसानों की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ है कि रेलवे पत्थर, बोरियां, जाल आदि उपलब्ध कराएगा। वहीं, किसान रेलवे विभाग का सहयोग करते हुए कारसेवा के जरिए रेलवे लाइन को फिर से बचाने का काम करेंगे और काम शुरू भी हो गया है, जिसमें बड़ी संख्या में किसान कारसेवा कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन