Bareilly News: कार से कुचलकर पिता और सौतेले भाई की हत्या के आरोपी का नहीं लगा सुराग, पत्नी गिरफ्तार
फरीदपुर में पिता और सौतेले भाई को कार से कुचलने के आरोपी मकसूद का अब तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दोहरे हत्याकांड में वह भी आरोपी बनाई गई है।


विस्तार
बरेली के फरीदपुर में पिता व सौतेले भाई की हत्या करने के आरोपी मकसूद खां की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन उसका अब तक पता नहीं चला है। पुलिस ने मकसूद और उसकी पत्नी नूरबानो के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव अलगनी निवासी मकसूद ने पिता नन्हे खां और सौतेले भाई मिसिरयार खां की कार से कुचलकर हत्या कर दी थी। कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया था। बुधवार सुबह मिसरयार खां की पत्नी रुखसार ने मकसूद व उसकी पत्नी नूरबानो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर तौफीक गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल, 28 मुकदमे हैं दर्ज
बताते हैं कि नन्हे खां ने 27 जून को मकसूद के खिलाफ फरीदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उनका बेटा ज्यादा जमीन लेने के लिए लगातार झगड़ा करता है। जमीन का बंटवारा न करने पर जान से मारने की धमकी देता है। शिकायत दर्ज कराने के पांचवें दिन मकसूद ने पिता नन्हे और सौतेले भाई की हत्या कर दी। हत्या के मामले में मकसूद खां की पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है।
विस्तार से जानते हैं मामला
गांव निवासी नन्हे खां (62) और उनका बड़ा बेटा मिसिरयार खां (33) दोपहर बाद बाइक से घर से फरीदपुर आ रहे थे। नन्हे की दूसरी पत्नी के बेटे मकसूद खां ने अपनी कार से उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। कार से कुचलकर बाइक सवार नन्हे व मिसिरयार खां की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात के बाद आरोपी मकसूद मौके पर कार छोड़कर भाग गया।
नन्हे खां ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी फरीदपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव निवासी हुस्नबानो से हुई थी। हुस्नबानो की संतान मिसिरयार थे। हुस्नबानो की मौत के बाद नन्हे खां ने बहेड़ी के मितहापुर निवासी जरीना से दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी की संतान मकसूद खां है। विवाद की वजह से जरीना नन्हे खां और मकसूद को छोड़कर चली गईं। नन्हे खां ने पिता होने का फर्ज निभाया और दोनों बेटों की शादी कर दी। दोनों के बच्चे भी हैं।
यह भी पढ़ें- पिता और सौतेले भाई की हत्या: बेटे ने एक दिन पहले दी थी धमकी, फिर कार से कुचलकर मार डाला; पढ़ें पूरी कहानी
बड़ा बेटा मिसिरयार गांव में किराना की दुकान चलाता था। मकसूद वैन चलाकर परिवार पालता था। नन्हे अपने बड़े बेटे मिसिरयार खां के साथ रहते थे, जबकि मकसूद मकान के दूसरे हिस्से में रहता था। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि नन्हे ने अपनी 22 बीघा जमीन में से चार-चार बीघा जमीन दोनों बेटों को जोतने-बोने के लिए दी थी। मकसूद जिद करता था कि कुल जमीन का एक तिहाई हिस्सा उसे चाहिए।
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि नन्हे अपने बड़े बेटे के परिवार पर ही खर्च करते थे। नन्हे ने अपनी जमीन पर तीन लाख रुपये का लोन लिया था। सोमवार को वह बैंक से रुपये निकाल कर लाए। तब मकसूद ने उसमें से एक लाख रुपये मांगे। नन्हे ने रुपये देने से मना किया तो मकसूद अपने पिता व सौतेले भाई को जान से मारने की धमकी देकर चला गया था। अगले ही दिन उसने वारदात को अंजाम दे दिया।