{"_id":"65-93231","slug":"Basti-93231-65","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो कोटेदारों की जमानत राशि जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो कोटेदारों की जमानत राशि जब्त
Basti
Updated Thu, 14 Aug 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। राशन कार्ड धारकों से राशन की अधिक कीमत वसूलना दो कोटेदारों को महंगा पड़ गया। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनो कोटेदारों की जमानत राशि जब्त कर ली गई।
साऊंघाट विकास खंड के परसा हज्जाम ग्राम पंचायत के उचित दर विक्रेता अलाउद्दीन और जमोहरा ग्राम पंचायत की कोटेदार विमला देवी की शिकायत कार्डधारकों ने पिछले दिनों अधिकारियों से की थी। कार्डधारकों का आरोप था कि कोटेदार उनसे राशन की अधिक कीमत वसूलते हैं। एसडीएम सदर राम प्रसाद ने इन दोनों मामलों की जांच पूर्ति निरीक्षक दीपक सेठी को सौंपी थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। पूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम सदर रामप्रसाद ने इन दोनो कोटेदारों की सिक्योरिटी राशि जब्त करने के साथ चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बुधवार को दोनों की एक एक हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली गई। दोनों को दोबारा शिकायत मिलने पर एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
Trending Videos
साऊंघाट विकास खंड के परसा हज्जाम ग्राम पंचायत के उचित दर विक्रेता अलाउद्दीन और जमोहरा ग्राम पंचायत की कोटेदार विमला देवी की शिकायत कार्डधारकों ने पिछले दिनों अधिकारियों से की थी। कार्डधारकों का आरोप था कि कोटेदार उनसे राशन की अधिक कीमत वसूलते हैं। एसडीएम सदर राम प्रसाद ने इन दोनों मामलों की जांच पूर्ति निरीक्षक दीपक सेठी को सौंपी थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। पूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम सदर रामप्रसाद ने इन दोनो कोटेदारों की सिक्योरिटी राशि जब्त करने के साथ चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बुधवार को दोनों की एक एक हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली गई। दोनों को दोबारा शिकायत मिलने पर एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन