{"_id":"687e2679e782c2ac9005ba67","slug":"a-youth-from-a-different-community-made-an-objectionable-comment-in-the-colony-kanwadias-got-angry-2025-07-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Basti News: गैर समुदाय के युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़के कांवडिए- कई थानों की फोर्स पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: गैर समुदाय के युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़के कांवडिए- कई थानों की फोर्स पहुंची
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 21 Jul 2025 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार
आक्रोशित कांवडिया सड़क पर आ गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर चौकी पर बैठा दिया तो कांवड़ियों ने पुलिस चौकी घेर लिया। धक्का-मुक्की में एसओ कप्तानगंज को भी लाठी लगी। हालात बिगड़ते देख पुलिस जोखिम उठाते हुए आरोपी को थाने ले गई।

भड़के कांवड़िए
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कप्तानगंज कस्बे में आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कांवड़िए भड़क गए। बताया जा रहा है कि इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज परिसर में कांवड़िया विश्राम कर रहे थे। आरोप है कि गैर समुदाय का एक युवक और एक युवती ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसके बाद विवाद भड़क गया।

Trending Videos
आक्रोशित कांवडिया सड़क पर आ गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर चौकी पर बैठा दिया तो कांवड़ियों ने पुलिस चौकी घेर लिया। धक्का-मुक्की में एसओ कप्तानगंज को भी लाठी लगी। हालात बिगड़ते देख पुलिस जोखिम उठाते हुए आरोपी को थाने ले गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आक्रोशित कांवड़िया सड़क जाम करके बैठ गए। वे लोग आरोपी को सामने लाने की मांग कर रहे हैं। कई थानों की फोर्स, मजिस्ट्रेट और कस्बे के लोग मौके पर समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कांवड़िया टस से मस नहीं हो रहे। संवाद