{"_id":"68ec13aac023d24b04050c40","slug":"children-and-parents-received-honors-in-the-national-competition-basti-news-c-207-1-sgkp1006-145707-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बच्चों और अभिभावकों को मिला सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बच्चों और अभिभावकों को मिला सम्मान
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Mon, 13 Oct 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन

प्रतियोगिता विजेताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे- विज्ञप्ति
विज्ञापन
बस्ती। पंडित अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में रविवार को एक संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विजेताओं को चेक प्रदान किए गए। बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
प्रतियोगिता में लगभग 1837 बच्चों ने भाग लिया। इनमें बस्ती के 16 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कक्षा 3 की आरुष अग्रवाल और कक्षा 4 के संस्कार यादव ने प्रथम स्थान हासिल कर 10,000 रुपये का चेक प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर अंकित यादव और अयांश पटेल को 6,000 रुपये प्रदान किए गए। इसके अलावा अन्य विजेताओं को 1,500 से 3,000 रुपये तक के चेक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
615 बच्चों को गोल्ड मेडल और 578 बच्चों को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। अभिभावकों की प्रतियोगिता में भी 15 प्रतिभागियों को ट्रॉफी, गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ रीजनल डायरेक्टर अनुराग खेतान, प्रबंधक नीलम मिश्रा और निर्देशक भवेश मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संवाद

प्रतियोगिता में लगभग 1837 बच्चों ने भाग लिया। इनमें बस्ती के 16 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कक्षा 3 की आरुष अग्रवाल और कक्षा 4 के संस्कार यादव ने प्रथम स्थान हासिल कर 10,000 रुपये का चेक प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर अंकित यादव और अयांश पटेल को 6,000 रुपये प्रदान किए गए। इसके अलावा अन्य विजेताओं को 1,500 से 3,000 रुपये तक के चेक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
615 बच्चों को गोल्ड मेडल और 578 बच्चों को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। अभिभावकों की प्रतियोगिता में भी 15 प्रतिभागियों को ट्रॉफी, गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ रीजनल डायरेक्टर अनुराग खेतान, प्रबंधक नीलम मिश्रा और निर्देशक भवेश मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संवाद